Ruchi Gujjar FIR: थाने पहुंचकर एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने बताई आपबीती
(फोटो सोर्स: एक्ट्रेस इंस्टाग्राम)
TV News: मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने निर्माता करण सिंह चौहान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुचि ने चौहान पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
अभिनेत्री रुचि गुज्जर ने पुलिस को बताया कि जुलाई 2023 से जनवरी 2024 के बीच उन्होंने अपनी कंपनी एसआर इवेंट एंड एंटरटेनमेंट से करण सिंह चौहान की कंपनी और कुछ दूसरे खातों में 24 लाख रुपये कई बार में भेजे।
एक्ट्रेस ने बताया कि करण ने उनसे व्हाट्सएप पर संपर्क किया और खुद को एक हिंदी सीरियल का निर्माता बताया। करण ने दावा किया कि वह सोनी टीवी पर एक नया शो लॉन्च करने जा रहा है और रुचि को सह-निर्माता बनने का प्रस्ताव दिया। करण ने प्रोजेक्ट से जुड़े कुछ दस्तावेज भी भेजे, जिससे रुचि को उस पर भरोसा हो गया और उन्होंने पैसे ट्रांसफर कर दिए।
रुचि का आरोप है कि पैसे देने के बाद भी किसी काम की शुरुआत नहीं हुई। जब उन्होंने करण से बार-बार बात करने की कोशिश की तो वो हर बार कोई न कोई बहाना बनाता रहा। बाद में करण ने कहा कि उसने वह पैसा ‘सो लांग वैली’ नाम की फिल्म में लगा दिया है और फिल्म बिकने के बाद पैसे लौटा देगा।
रुचि ने कहा कि जब उन्हें पता चला कि यह फिल्म 27 जुलाई को रिलीज हो रही है, तो उन्होंने करण से पैसे वापस मांगे। इस पर करण ने उन्हें धमकियां देना शुरू कर दिया। अब पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
रुचि की शिकायत के आधार पर केस दर्ज
मुंबई पुलिस ने रुचि की शिकायत के आधार पर करण सिंह चौहान के खिलाफ बीएनएस की धाराएं 318(4), 352 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। रुचि ने एफआईआर में ट्रांजैक्शन डिटेल्स, बैंक अकाउंट नंबर और अपने आर्थिक नुकसान का पूरा ब्यौरा दिया है।
मुंबई पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और बैंकिंग लेनदेन, कॉल रिकॉर्ड्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों की जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में जल्द ही आरोपी को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है।
एक्ट्रेस ने पहना था मोदी की फोटो वाला हार
13 से 24 मई 2025 के बीच फ्रांस में हुए 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (78 cannes film festival 2025) में एक्ट्रेस रुचि गुज्जर ने खूब सुर्खियां बटोरी। जयपुर की रहने वाली एक्ट्रेस ने फिल्म फेस्टिवल में पीएम मोदी की फोटो वाला नेकलेस पहनकर लाइमलाइट में आईं थीं।
एक्ट्रेस गुर्जर परिवार से आती हैं। आज से ठीक दो साल पहले साल 2023 में रुचि गुर्जर ने मॉडलिंग की दुनिया में बड़ी सफलता हासिल की थी। उन्होंने ‘मिस हरियाणा’ का खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही उन्होंने जयपुर के महारानी डिग्री कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। फिल्मों में करियर बनाने का सपना लेकर वह मुंबई आ गईं और यहां आने के बाद से मॉडलिंग में लगातार एक्टिव हैं।