जर्नलिस्ट फे डिसूजा के साथ बातचीत में एकता ने बताया कि जब वह ALTT (पहले ALTBalaji) चला रही थीं, तब उन पर 100 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके थे। उन्होंने कहा कि वह हर दिन किसी न किसी को नाराज कर रही थीं, और यह सब उनकी एक रणनीति का हिस्सा था।
बोल्ड कंटेंट प्लानिंग का हिस्सा
एकता ने माना कि “अभद्र भाषा और बोल्ड कंटेंट” उनकी प्लानिंग का हिस्सा था। उन्होंने एक किस्सा भी बताया कि जब वह छुट्टी पर थीं, तब कुछ लोग उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे और उनके हाथ में जो कुछ आ रहा था फेंक रहे थे, जबकि मेरा बेटा उस समय घर में अकेला था। मुझे समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है।
सेक्स से कोई दिक्कत नहीं लेकिन …
एकता कपूर ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म ALTT को लेकर उठे विवादों पर सफाई देते हुए उसका बचाव किया। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बुरी लड़कियां ही इतिहास बनाती हैं। अगर आप अपने विचारों पर भरोसा करते हैं, तो सामने आकर उन्हें बोलना चाहिए, भले ही कुछ लोग आपसे नफरत करें।” एकता ने आगे कहा, “मुझे सेक्स से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मुझे यौन अपराधों से बहुत परेशानी है। लोग इन दोनों चीजों को समझने में अक्सर गलती कर देते हैं, और यही भ्रम कई बार गंभीर अपराधों का कारण बनता है।”
एकता कपूर ने बताया कि वह ऑल्ट बालाजी को एक सेक्स-पॉजिटिव यानी सेक्स को लेकर खुले विचारों वाला प्लेटफॉर्म बनाना चाहती थीं। उन्होंने कहा, “एक दिन मैं आठ लड़कियों के साथ बैठी थी और मैंने उनसे कहा कि हम कुछ नया करने जा रहे हैं। हम ऑल्ट बालाजी लॉन्च कर रहे हैं और तुम सब कंटेंट तय करोगी। हम दुनिया को दिखाएंगे कि सेक्स कोई गलत चीज नहीं है। हम इसे खुलकर और बेझिझक दिखाएंगे।”
एकता ने आगे कहा “लोग मुझसे कहते थे कि तुम अपनी सीरियल्स में औरतों को साड़ी पहनाकर दिखाती हो, यह पिछड़ा हुआ है। लेकिन मैं मानती हूं कि साड़ी पहनना भी ठीक है और मॉडर्न कपड़े पहनना भी। जैसे हम साड़ी पहनने वाली महिलाओं का सम्मान करते हैं, वैसे ही वेस्टर्न कपड़े पहनने वाली महिलाओं का भी करना चाहिए।”
लेकिन एकता अब चाहें जो कुछ भी कहें लेकिन लोगों के मन में यह सवाल जरूर पनप रहा है कि ये कहीं विवादित बयान के कारण तो नहीं हुआ। बता दें आज शुक्रवार को भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रसारित करने वाले 25 OTT प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया है। इससे ये बात जरूर साबित हो रहा है कि गवर्नमेंट ने एकता को नहीं बल्कि एडल्ट कंटेंट प्रसारण करने वाले ऐप पर बैन लगाया है।