Mandala Murders
एक्ट्रेस वाणी कपूर ने ‘मंडला मर्डर्स’ से OTT पर डेब्यू किया है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। इसमें वाणी एक जासूस बनी नजर आएंगी। जो चरणदासपुर नाम के गांव में हो रही हत्याओं की जांच करती है। जांच के दौरान उन्हें ऐसे चौंकाने वाले खुलासे होते हैं, जिनसे उनकी पूरी दुनिया हिल जाती है।
Sarzameen
फिल्म ‘सरजमीं’ एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान एक धांसू रोल में नजर आएंगे। वो एक आतंकवादी संगठन से जुड़े होते हैं और उनके किरदार का नाम हरमन है। बता दें कि काजोल और पृथ्वीराज उसके माता-पिता बने हैं। जब दोनों को पता चलता है कि उनका बेटा एक आतंकवादी संगठन से जुड़ा है तब उनकी दुनिया ही बदल जाती है। ये फिल्म इनके इर्द-गिर्द घुमती नजर आएगी। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
Rangeen
फिल्म ‘रंगीन’ में विनीत कुमार सिंह, राजश्री देशपांडे, तारुक रैना और शीबा चड्ढा की फिल्म है। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। दरअसल फिल्म में विनीत एक ऐसे आदर्श पति का रोल निभा रहे हैं, जिसे पता चलता है कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है। जिसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है।
Hunter Season 2
अभिनेता सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ की ‘हंटर सीजन 2’ को आप अमेजन प्लेयर पर देख सकते हैं। इसमें सुनील को उनकी मरी हुई बेटी का फोन आता है, जिसके बाद उनके सामने नई चुनौतियां आती हैं। फिर उन्हें पता चलता है कि उनकी बेटी सेल्समैन के साथ है। इसके बाद सुनील अपनी बेटी को उससे बचाने के लिए जान की बाजी तक लगा देते हैं। ये फिल्म बहुत मजेदार है, इसे आपको जरुर देखना चाहिए।
Saunkan Saunknay 2
‘सौंकन सौंकने 2’ एक पंजाबी फिल्म है जिसमें एमी विर्क ने ऐसे पति का किरदार निभाया है जिसकी दो वाइफ होती है। इस कहानी में तब बड़ा ट्विस्ट आता है जब उनकी मां उनके लिए तीसरी पत्नी लेकर आती है। जिसके बाद खूब सारा ड्रामा शुरू होता है। इसे देख आप अपनी हसी नहीं रोक पाएंगे।