सेलिना जेटली ने बयां किया दर्द, इमोशनल Video आया सामने
Kargil Vijay Diwas: बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस पुराने दिनों को याद करते हुए एक नोट भी साझा किया है।
Kargil Vijay Diwas 2025: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली का अभी-अभी एक भावुक वीडियो सामने आया है। कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2025) के मौके उन्होंने दिवंगत पिता कर्नल विक्रम कुमार जेटली को याद किया। अभिनेत्री ने बताया कि कारगिल युद्ध के दौरान पिताजी भारतीय सेना में कार्यरत थे। सेलिना ने उस समय के दर्द और जज्बातों को खुलकर साझा किया।
वीडियो में सेलिना ने सैनिकों के परिवारों के दर्द को बयां करते हुए कहा कि युद्ध की त्रासदी सिर्फ सीमा तक ही सीमित नहीं रहती, बल्कि इसका असर हर एक फौजी के घर-परिवार पर पड़ता है।
उन्होंने कहा, “अपने बेटों के अंतिम संस्कार में रोते माता-पिता की आंखें, पतियों को खो चुकीं युवतियों का टूटता दिल और मासूम बच्चों की सिसकियां… ये सिर्फ खबरें नहीं थीं, बल्कि ऐसा गहरा दर्द था जो हवा में भी महसूस होता था।”
सेलिना ने आगे बताया कि कारगिल युद्ध के दिनों में उनका परिवार हर एक फोन कॉल से घबरा जाता था। एक बेटी होने के नाते, मैं अपने पिता की विरासत को हमेशा संभाल कर रखती हूं। मेरे पिता ने हर दिन सैनिक के रूप में जीवन को जिया। मैं उस समय किशोरावस्था में थी। हमारी सांसें थमी हुई थीं। खबर का इंतजार कर रहे थे। हर अनजान नंबर से आने वाली कॉल से डर रहे थे। सेना की वर्दी केवल सैनिक ही नहीं, बल्कि पूरा परिवार पहनता है।’
कारगिल युद्ध का असर सेलिना के छोटे भाई पर भी पड़ा। उन्होंने बताया, “जब कारगिल युद्ध हुआ, तब मेरा छोटा भाई स्कूल में था, लेकिन इस युद्ध ने उसकी सोच बदल दी। उसी समय उसने ठान लिया कि वह सेना में जाएगा, और बाद में वह भारतीय सेना में शामिल भी हो गया।”
सेलिना ने अपनी फैमिली की फौजी पृष्ठभूमि पर भी गर्व जताया। उन्होंने कहा, “हमारे लिए कारगिल सिर्फ इतिहास की एक घटना नहीं है, बल्कि ये सेवा और बलिदान की एक परंपरा है, जो पीढ़ियों से चलती आ रही है।”
वीडियो के अंत में सेलिना ने भावुक होकर कहा, “आज जब पूरा देश कारगिल के शहीदों को याद कर रहा है, तो एक ओर गर्व होता है, लेकिन दिल में एक गहरा दर्द भी रहता है, जो कभी पूरी तरह खत्म नहीं होता। जब मैं देखती हूं कि देश कारगिल को इतने सम्मान के साथ याद कर रहा है, तो मुझे न सिर्फ एक नागरिक, बल्कि एक सैनिक की बेटी और पोती के तौर पर भी गर्व होता है। लेकिन मैं उस बलिदान की कीमत को भी नहीं भूलती।”
आपको बता दें कि कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन उस जीत की याद दिलाता है जब हमारे बहादुर सैनिकों ने कारगिल की ऊँचाई वाली पहाड़ियों पर कब्जा जमाए पाकिस्तानी घुसपैठियों को हरा कर उन्हें पीछे खदेड़ दिया था। यह लड़ाई लद्दाख के कारगिल इलाके में हुई थी, जहां भारतीय सेना ने दुश्मनों से अपनी ज़मीन वापस ली थी।