बिग बॉस फेम अदनान शेख के साथ धोखा
इसके साथ अदनान शेक ने बताया कि, ‘मैंने उसकी बहन की शादी में भी आर्थिक मदद की थी। जब मैंने अपना पहला जिम शुरू किया तो मैंने उसे सोशल मीडिया संभालने की जिम्मेदारी दी।’ अदनान शेख ने आगे बताया कि, ‘शुरू में जब अकाउंट्स में कुछ गड़बड़ दिखी तो मैंने नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में बात बढ़ती गई। जब मैंने उससे सवाल किया तो उसने झूठी बातें बनाईं। मैंने खुद जांच की तो पता चला सब झूठ था।’ लास्ट में उस व्यक्ति ने खुद कबूल किया कि उसने करीब 4 लाख रुपये चुराए हैं।इसके साथ ही जिम का महंगा सामान भी गायब कर दिया। इस धोखे के बाद अदनान ने उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और अब वो सतर्क हो गए है। अदनान शेख का इस पर कहना था कि ‘किसी पर भरोसा करना अब पहले जैसा आसान नहीं रहा। पुराने रिश्तों की वजह से मैंने आंखें मूंद लीं, लेकिन अब ऐसा नहीं करूंगा।’