scriptबिग बॉस फेम अदनान शेख के साथ धोखा, कहा- दोस्ती पर से उठ गया विश्वास | Big Boss fame Adnan Sheikh was cheated, said- I lost faith in friendship | Patrika News
OTT

बिग बॉस फेम अदनान शेख के साथ धोखा, कहा- दोस्ती पर से उठ गया विश्वास

Adnan Sheikh: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट रहे अदनान शेख हाल ही में एक गंभीर और भावुक अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि उन्हें एक ऐसे शख्स ने धोखा दिया…

मुंबईJul 27, 2025 / 02:40 pm

Shiwani Mishra

बिग बॉस फेम अदनान शेख के साथ धोखा, कहा- दोस्ती पर से उठ गया विश्वास

(फोटो सोर्स: अदनादन शेख के X द्वारा)

Adnan Sheikh: सोशल मीडिया पर पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर और ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट रहे अदनान शेख हाल ही में एक गंभीर और भावुक अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि उन्हें एक ऐसे शख्स ने धोखा दिया, जिसे वे परिवार जैसा मानते थे। इस धोखे में उन्हें 5 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। साथ ही अदनान शेख बताया कि ये धोखा उन्हें एक ऐसे व्यक्ति ने दिया जो बचपन से उनके करीब था। वो उनके भाई का करीबी दोस्त था और पास में ही रहता था।

बिग बॉस फेम अदनान शेख के साथ धोखा

इसके साथ अदनान शेक ने बताया कि, ‘मैंने उसकी बहन की शादी में भी आर्थिक मदद की थी। जब मैंने अपना पहला जिम शुरू किया तो मैंने उसे सोशल मीडिया संभालने की जिम्मेदारी दी।’ अदनान शेख ने आगे बताया कि, ‘शुरू में जब अकाउंट्स में कुछ गड़बड़ दिखी तो मैंने नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में बात बढ़ती गई। जब मैंने उससे सवाल किया तो उसने झूठी बातें बनाईं। मैंने खुद जांच की तो पता चला सब झूठ था।’ लास्ट में उस व्यक्ति ने खुद कबूल किया कि उसने करीब 4 लाख रुपये चुराए हैं।
इसके साथ ही जिम का महंगा सामान भी गायब कर दिया। इस धोखे के बाद अदनान ने उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है और अब वो सतर्क हो गए है। अदनान शेख का इस पर कहना था कि ‘किसी पर भरोसा करना अब पहले जैसा आसान नहीं रहा। पुराने रिश्तों की वजह से मैंने आंखें मूंद लीं, लेकिन अब ऐसा नहीं करूंगा।’

अदनान ने दी फैंस को चेनावनी

अदनान ने फैंस को चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे कोई कितना भी पुराना दोस्त क्यों न हो, बिजनेस और पैसों से जुड़ी जिम्मेदारी में पूरी जांच और निगरानी जरूरी है। उन्होंने ये भी बताया कि मेरी गलती से सीखें सतर्क रहें, जागरूक रहें और अपनी मेहनत की कमाई की सुरक्षा करें।

Hindi News / Entertainment / OTT News / बिग बॉस फेम अदनान शेख के साथ धोखा, कहा- दोस्ती पर से उठ गया विश्वास

ट्रेंडिंग वीडियो