ALTT बालाजी ऐप बैन होने पर एकता कपूर का बयान (Ekta Kapoor React ALTT Balaji Banned)
पिछले दिन ऐप बैन होने के बाद ही एक रिपोर्ट छपी थी, जिसमें दावा किया गया था कि ऑल्ट बालाजी एकता कपूर की कंपनी की सब्सिडियरी के स्वामित्व वाली ऐप है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा था कि बैन के बाद एकता कपूर को काफी नुकसान हुआ है। इन्हीं सब चीजों के बाद एकता कपूर की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है और उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
एकता कपूर ने बताया कब तोड़ा था ALTT बालाजी से रिश्ता (ALTT Balaji Banned)
एकता कपूर द्वारा बयान में कहा गया है कि मीडिया में ऑल्ट पर बैन लगने की खबरें चल रही हैं। इस ऐप में एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर किसी भी तरह से ऑल्ट से जुड़ी नहीं हैं। दोंनों ने जून 2021 में ही ऑल्ट के साथ अपने रिश्ते खत्म कर लिए थे। इन तथ्यों से अलग किसी भी दावे का खंडन किया जाता है। साथ ही बयान में मीडिया से तथ्यों के आधार पर ही रिपोर्ट करने की रिक्वेस्ट की गई है।
एकता कपूर ने बताया करती हैं सारा काम कानूनों के अनुसार (25 Apps Banned)
बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए आगे बयान में ये भी कहा गया है कि बालाजी टेलीफिल्म्स सरकार द्वारा लागू कानूनों के सारे नियम फॉलो करती है। उनका ALTT से किसी भी तरह का कोई संबंध नहीं है। ऐसे में अगर कोई इसके खिलाफ कुछ भी कहता है तो वो पूरी तरह से गलत होगा। बालाजी की बात करें तो ये प्रोडक्शन हाउस एकता कपूर और उनकी मां शोभा द्वारा साल 1984 में स्थापित किया गया था। इस प्रोडक्शन हाउस के तहत कई जाने-माने टीवी सीरियल्स बने हैं।
ULLU, ALTT ऐप हुए बैन
बता दें, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर जो 25 ऐप्स बैन हुए हैं उसमें कई सारे ऐसे ऐप्स थे जिनमें अश्लीलता फैलाई जा रही थी और पारिवारिक रिश्तों को भी शर्मसार किया जा रहा था। इससे समाज में गलत संदेश जा रहा था। अब सरकार ने इन ऐप्स पर शिकंजा कस दिया है और ULLU, ALTT, नवरसा और गुलाब ऐप समेत कई ऐप्स को बैन कर दिया है।