scriptकैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़! बीमारी ने छीना चैन, फिर भी कैमरे के सामने मुस्कुराने को मजबूर आखिर क्यों | Deepika Kakkar is battling cancer disease has taken away her peace yet she is forced to smile in front | Patrika News
TV न्यूज

कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़! बीमारी ने छीना चैन, फिर भी कैमरे के सामने मुस्कुराने को मजबूर आखिर क्यों

Deepika Kakkar: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में मुश्किलों का सामना कर रही हैं। साथ ही दीपिका ने अपने व्लॉग में अपनी हेल्थ अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया…

मुंबईJul 20, 2025 / 01:51 pm

Shiwani Mishra

कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़! बीमारी ने छीना चैन, फिर भी कैमरे के सामने मुस्कुराने को मजबूर आखिर क्यों

रचनात्मक

Deepika Kakkar: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में मुश्किलों का सामना कर रही हैं। उन्हें स्टेज 2 का लीवर कैंसर हो गया है। बता दें कि उनकी अभी ही कुछ दिनो पहले उनकी सर्जरी हुई थी, लेकिन इलाज अभी पूरा नहीं हुआ है। दरअसल कैंसर का इलाज इतना भी आसान नहीं होता। ये मरीज को अंदर तक तोड़कर रख देता है। दीपिका भी इन दिनों परेशानियों का सामना कर रही हैं। हाल ही में दीपिका ने अपने व्लॉग में अपनी हेल्थ अपडेट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में वो और उनका पूरा परिवार पॉजिटिव बना हुआ है।

कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़, बीमारी ने छीना चैन

एक्ट्रेस ने अपने रीसेंट व्लॉग में अपनी लिखी कुछ कविताएं फैंस को सुनाई हैं। इन प्यार भरी कविताओं के साथ-साथ उन्होंने ये भी बताया कि कैसे इस बीमारी ने उनके शरीर को तोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें किसी-किसी दिन इतनी कमजोरी महसूस होती है कि वो बिस्तर से उठ भी नहीं पातीं। दरअसल कैंसर के इलाज के कारण उनके मुंह में काफी सारे छाले भी हो गए हैं और ये दिक्कत इतनी बढ़ गई है कि वो ठीक से खा भी नहीं पाती और इसके वजह से ये बहुत लो फिल करती है।

दीपिका कक्कड़ मुस्कुराने को मजबूर आखिर क्यों

बता दें कि दीपिका ने अपने वीडियो में ये भी बताया है कि कैसे वो पहले व्लॉग नहीं बनाने वाली थीं, लेकिन उन्होंने ऐसे समय पर व्लॉगिंग यही सोचकर शुरू किया कि जो वो महसूस कर रही हैं। वो फैंस को बता सकें। हालांकि दीपिका कक्कड़ के फैंस उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं और उन्हें इस मुश्किल समय में मजबूती बनाए रखने को कहा है।

Hindi News / Entertainment / TV News / कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़! बीमारी ने छीना चैन, फिर भी कैमरे के सामने मुस्कुराने को मजबूर आखिर क्यों

ट्रेंडिंग वीडियो