वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
दरअसल इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद ने आज, रविवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह किसी हॉस्पिटल में डॉक्टर से अपने 9 साल बाद होंठों की सर्जरी करवाती नजर आ रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर उनके होंठों में इंजेक्शन लगा रहे हैं और उर्फी दर्द से कराहती हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “नहीं, ये कोई फिल्टर नहीं है, मैंने अपने फिलर्स को रिमूव करवाने का फैसला किया है क्योंकि वो हमेशा से ही गलत जगह पर लगे थे। मैं इन्हें दोबारा लगवाऊँगी। मैं फिलर्स के लिए बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूँ। फिलर्स रिमूव दर्दनाक होता है। और ये भी बहुत जरुरी है कि आप फिलर्स के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाएँ, ये सारे फैंसी क्लीनिक वाले डॉक्टर कुछ नहीं जानते।
सर्जरी के बाद उनके होंठ और चेहरा सूज जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद उर्फी वीडियो में मुस्कुराती भी दिखती हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
फैंस हुए नाराज
वीडियो देखने के बाद यूजर्स तेजी से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो के कमेंट में लिखा, “वैसे भी आप खूबसूरत हैं लेकिन फिर भी आपको ये सारे फिल्टर चाहिए, क्यों उर्फी क्यों?” दूसरे फैन ने लिखा, “क्यों बरबाद कर रही हो अच्छी खासी शक्ल की जबकि मैं आपका फैन था।” एक और ने वीडियो के कमेंट में लिखा, “ओह, यह सुनकर बहुत दुख हुआ। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। और हां, मुझे सचमुच लगता है कि हमें चीजों को परत-दर-परत दिखाने के बजाय प्राकृतिक सुंदरता को अपनाना और बढ़ावा देना चाहिए।”