script‘सैयारा’ से ‘मैंने प्यार किया’ तक ये 5 सितारें भी अपने डेब्यू से रातोंरात हुए थे फेमस, पाई शानदार स्टारडम | 'Saiyaara' to 'Mujhe Pyaar Ho Gaya' stars also became famous overnight from their debut | Patrika News
बॉलीवुड

‘सैयारा’ से ‘मैंने प्यार किया’ तक ये 5 सितारें भी अपने डेब्यू से रातोंरात हुए थे फेमस, पाई शानदार स्टारडम

Bollywood: बॉलीवुड में स्टारडम ही सब कुछ है, और यहां कब कौन रातो-रात फेमस हो जाए कोई नहीं जानता। तो आईए देखते है कि बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कौन-सी डेब्यू फिल्म है…

मुंबईJul 25, 2025 / 04:40 pm

Shiwani Mishra

'सैयारा' से 'मैंने प्यार किया' तक ये 5 सितारें भी अपने डेब्यू से रातोंरात हुए थे फेमस, पाई शानदार स्टारडम

रचनात्मक

Bollywood: बॉलीवुड में स्टारडम ही सब कुछ है, और यहां कब कौन रातो-रात फेमस हो जाए कोई नहीं जानता। बता दें कि हिंदी सिनेमा में कई ऐसे डेब्यू हुए हैं जिन्होंने न केवल नए चेहरों को पेश किया बल्कि करियर को फिर से परिभाषित किया, पॉप कल्चर को आकार दिया और कभी-कभी बॉक्स ऑफिस के इतिहास को भी बदला है, और ये भी साबित किया कि अच्छी कहानी और शानदार प्रदर्शन से फैंस के दिलों पर राज किया जा सकता है। लेकिन अब अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत फिल्म ‘सैयारा’ इस लिस्ट में शामिल हो गई है। आईए देखते है कि बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कौन-सी डेब्यू फिल्म है।

कयामत से कयामत तक (1988) – 2.85 करोड़ रुपये

ये फिल्म आमिर खान और जूही चावला के करियर की शुरुआत नहीं थी, बल्कि इसने बॉलीवुड में रोमांटिक ट्रेजेडी शैली को फिर से जिंदा किया। आज के हिसाब से इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भले ही कम लगे, लेकिन इसने संस्कृति पर बहुत गहरा प्रभाव डाला है।

मैंने प्यार किया (1989) – 14.31 करोड़ रुपये

‘मैंने प्यार किया’ में अभिनेता सलमान खान पहली बार रोमांटिक हीरो के तौर पर नजर आए। ये प्रेम कहानी पीढ़ी दर पीढ़ी क्लासिक बन गई और अपने समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी।

फूल और कांटे (1991) – 6.1 करोड़ रुपये

अजय देवगन का बाइक स्टंट बॉलीवुड में एक आइकॉनिक एंट्री बन गया था। फूल और कांटे व्यावसायिक रूप से सफल रही, जिससे उन्हें तुरंत एक उभरते हुए एक्शन स्टार के रूप में पहचान मिली।

कहो ना… प्यार है (2000) – 44.1 करोड़ रुपये

ऋतिक रोशन रातों-रात पूरे देश के चहेते बन गए। रोमांस, एक्शन और चार्टबस्टर गानों से भरी ये फिल्म एक गेम-चेंजर थी। ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में आइकॉनिक एंट्री मारी।

रॉक ऑन (2008) – 25.12 करोड़ रुपये

फेमस निर्देशक फरहान अख्तर ने ‘रॉक ऑन’ में अपनी एक्टिंग और सिंगिंग की शुरुआत करके दर्शकों को चौंका दिया। ये फिल्म शहरी युवाओं के लिए एक स्लीपर हिट बन गई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सैयारा’ से ‘मैंने प्यार किया’ तक ये 5 सितारें भी अपने डेब्यू से रातोंरात हुए थे फेमस, पाई शानदार स्टारडम

ट्रेंडिंग वीडियो