script‘खोसला का घोसला 2’ का इंतजार खत्म, एक्टर अनुपम खेर के साथ किस एक्ट्रेस को मिला मौका? | 'Khosla Ka Ghosla 2' is over, which actress got a chance with actor Anupam Kher | Patrika News
बॉलीवुड

‘खोसला का घोसला 2’ का इंतजार खत्म, एक्टर अनुपम खेर के साथ किस एक्ट्रेस को मिला मौका?

Khosla Ka Ghosla 2: अनुपम खेर की फिल्म ‘खोसला का घोसला 2’ को लेकर अपडेट आया है, कि इस फिल्म का सीक्वल जल्द ही बनने वाला है। इस पर अनुपम खेर ने फिल्म के एक्ट्रेस के बारें में भी खुलासा किया…

मुंबईJul 26, 2025 / 06:07 pm

Shiwani Mishra

'खोसला का घोसला 2' का इंतजार खत्म, एक्टर अनुपम खेर के साथ किस एक्ट्रेस को मिला मौका?

(फोटो सोर्स: अनुपम खेर X)

Khosla Ka Ghosla 2: अनुपम खेर एक बेहतरीन अभिनेता हैं, और वह इन दिनों खूब चर्चा में है। बता दें कि अनुपम खेर, बोमन ईरानी, विनय पाठक, रणवीर शौरी और तारा शर्मा स्टारर फिल्म ‘खोसला का घोसला’ को आज भी एक कल्ट क्लासिक माना जाता है। ये फिल्म धीरे-धीरे लोगों के दिलों में उतरी और सबको हैरान कर दिया। इस फिल्म ने 54वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड भी जीता था। अब खबर है कि इस फिल्म का सीक्वल जल्द ही बनने वाला है, जिससे फैंस काफी उत्साहित हैं।

संबंधित खबरें

‘खोसला का घोसला 2’ का इंतजार खत्म

बता दें कि निर्माताओं ने आखिरकार स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है और उमेश बिष्ट अपनी टीम के साथ 2025 के अंत तक शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ‘खोसला का घोसला 2’ की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है और फिल्म अभी कास्टिंग स्टेज में है। टीम का लक्ष्य इस साल के आखिर तक शूटिंग शुरू करने का है, ताकि ये 2026 में रिलीज हो सके। पहले भाग की तरह, ये भी एक कॉमेडी फिल्म होगी। ‘खोसला का घोसला 2’ की टीम ने अपनी मुख्य अभिनेत्री भी फाइनल कर ली है और वो कोई और नहीं बल्कि हुमा कुरैशी हैं। खबरों के मुताबिक, ‘हुमा को ‘खोसला का घोसला 2’ के मुख्य किरदारों के रूप में चुना गया है। उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी और उन्हें जो लिखा गया है वो पसंद आया है।

अनुपम खेर के साथ इस एक्ट्रेस को मिला काम करने का मौका?

दरअसल, अभी फिल्म को लेकर निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी फिल्म के निर्माण में शामिल हैं। बता दें कि अभिनेत्री तारा शर्मा ने 2006 में आई फिल्म ‘खोसला का घोसला’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म कमल खोसला (अनुपम खेर) नाम के एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बोमन ईरानी नाम के एक ठग से अपनी जमीन वापस लेना चाहता है। फिल्म ‘खोसला का घोसला’ के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना ये है कि क्या ‘खोसला का घोसला 2’ भी पहली फिल्म की तरह दर्शकों के दिलों पर राज कर पाएगी या नहीं?

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘खोसला का घोसला 2’ का इंतजार खत्म, एक्टर अनुपम खेर के साथ किस एक्ट्रेस को मिला मौका?

ट्रेंडिंग वीडियो