‘खोसला का घोसला 2’ का इंतजार खत्म
बता दें कि निर्माताओं ने आखिरकार स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है और उमेश बिष्ट अपनी टीम के साथ 2025 के अंत तक शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं। ‘खोसला का घोसला 2’ की स्क्रिप्ट फाइनल हो गई है और फिल्म अभी कास्टिंग स्टेज में है। टीम का लक्ष्य इस साल के आखिर तक शूटिंग शुरू करने का है, ताकि ये 2026 में रिलीज हो सके। पहले भाग की तरह, ये भी एक कॉमेडी फिल्म होगी। ‘खोसला का घोसला 2’ की टीम ने अपनी मुख्य अभिनेत्री भी फाइनल कर ली है और वो कोई और नहीं बल्कि हुमा कुरैशी हैं। खबरों के मुताबिक, ‘हुमा को ‘खोसला का घोसला 2’ के मुख्य किरदारों के रूप में चुना गया है। उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी और उन्हें जो लिखा गया है वो पसंद आया है।
अनुपम खेर के साथ इस एक्ट्रेस को मिला काम करने का मौका?
दरअसल, अभी फिल्म को लेकर निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि अनुपम खेर और बोमन ईरानी भी फिल्म के निर्माण में शामिल हैं। बता दें कि अभिनेत्री तारा शर्मा ने 2006 में आई फिल्म ‘खोसला का घोसला’ में मुख्य भूमिका निभाई थी। ये फिल्म कमल खोसला (अनुपम खेर) नाम के एक व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बोमन ईरानी नाम के एक ठग से अपनी जमीन वापस लेना चाहता है। फिल्म ‘खोसला का घोसला’ के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना ये है कि क्या ‘खोसला का घोसला 2’ भी पहली फिल्म की तरह दर्शकों के दिलों पर राज कर पाएगी या नहीं?