Babla Mehta Dies: फेमस सिंगर बाबला मेहता का निधन, 250 से ज्यादा फिल्मों में दी आवाज
Babla Mehta Dies: फेमस सिंगर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर बाबला मेहता ने लता
मंगेशकर संग भी काम किया था और इंडस्ट्री के कई गानों को अपनी आवाज दी है।
Babla Mehta Passed Away: इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आ रही हैं। फेमस सिंगर बाबला मेहता का निधन हो गया है। उन्होंने “स्वर कोकिला” लता मंगेशकर के साथ भी काम किया था और अपनी आवाज से इंडस्ट्री को कई बेहतरीन गाने दिए थे। बाबला मेहता के निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और सिंगर के निधन पर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं।
बाबला मेहता एक प्लेबैक सिंगर और फिल्म कंपोजर थे और उन्होंने दुनिया को अलविदा 22 जुलाई को ही कह दिया था। बाबला दिग्गज सिंगर मुकेश के बहुत बड़े प्रशंसक थे और उन्होंने उनके कई गानों को भी रीक्रिएट किया था। इतना ही नहीं बाबला की आवाज सुनकर ऐसा लगता था कि खुद मुकेश ही गीत गा रहे हैं। 22 जुलाई को ही सिंगर मुकेश का बर्थडे होता है और इसी दिन बाबला ने अपनी आखिरी सांस ली। बाबला मेहता ‘वॉइस ऑफ मुकेश’ के नाम से भी मशहूर थे। बाबला की आवाज इंडस्ट्री में बेहद पॉपुलर थी और उनके टी-सीरीज के बैनर तले लगभग 10 सिंगल और 6 ड्यूट एल्बम बने हैं।
बाबला मेहता ने किया 250 से ज्यादा फिल्मों में काम (Babla Mehta Movies)
बाबला मेहता ने 250 से अधिक गानें गाए हैं। उन्होंने श्रीदेवी की फिल्म ‘चांदनी’ के एवरग्रीन सॉन्ग ‘तेरे मेरे होंठों पे’ को अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा उन्होंने ‘सड़क’ और ‘दिल है कि मानता नहीं’, बेटा, तहलका जैसी कई फिल्मों में सहयोग दिया।
बाबला मेहता ने दी ‘सुंदर कांड’ और ‘राम चरित मानस’ के पाठ को आवाज
बाबला मेहता ने ‘सुंदर कांड’ और ‘राम चरित मानस’ के पाठ को भी अपनी सुरीली आवाज दी। साथ ही उन्होंने ‘जय श्री हनुमान’ और ‘ममता के मंदिर’ जैसे भक्ति गीतों वाले एल्बम भी गाए हैं। सिंगर देश और विदेश में भी काफी पॉपुलर थे। उन्होंने म्यूजिक कॉन्सर्ट भी किए हैं, जिसमें अपनी आवाज से ऑडियंस को अपना दीवाना बनाया और हर किसी के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई। ऐसे में बाबला मेहता के निधन की खबर ने उनके फैंस को बेहद मायूस कर दिया।