सलमान खान ने देर रात शेयर किया इमोशनल पोस्ट
इस पोस्ट में सलमान खान ने बताया कि उन्होंने कई बार ऐसी चीजों के लिए ‘हां’ कहा, जो वो करना नहीं चाहते थे। लेकिन इसका उन्हें कोई खास फायदा नहीं हुआ। उन्होंने आगे लिखा कि ये सीख उन्हें हाल ही में उनके पिता और मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान से मिली है। सलमान के मुताबिक उनके पापा ने उनसे कहा, ‘वर्तमान आपका अतीत बन जाता है, अतीत आपके भविष्य को पकड़ लेता है। वर्तमान एक तोहफा है, इसके साथ सही व्यवहार करें। बार-बार की गई गलतियां आदत बन जाती हैं और फिर वो आदत आपका चरित्र बन जाती है। किसी को दोष मत दो, कोई भी आपको कुछ ऐसा करने के लिए मजबूर नहीं कर सकता जो आप नहीं करना चाहते।
जिंदगी के सबक पर लिखी दिल छू लेने वाली बात
इसके साथ ही सलमान ने ये भी कहा कि ‘काश मैंने ये बात पहले समझी होती, लेकिन फिर भी अभी देर नहीं हुई है।’ सलमान के इस भावुक पोस्ट पर उनके फैंस का रिएक्शन देखने लायक है। लोग उनकी ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं और उन्हें एक जिम्मेदार इंसान बताते हुए कमेंट कर रहे हैं कि हर इंसान को समय-समय पर खुद से ये सवाल करना चाहिए कि वो जो कर रहा है, वह दिल से करना चाहता है या नहीं।
सलमान ने युवा कलाकारों की तारीफ कि
इससे पहले भी सलमान ने सोशल मीडिया पर युवा कलाकारों की तारीफ की थी। उन्होंने नए एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा को मिल रही सराहना पर खुशी जताई है। अनीत को जहां स्ट्रीमिंग सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ के लिए जाना जा रहा है, वहीं अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। सलमान खान का ये पछतावा भरा पोस्ट बताता है कि चाहे कोई कितनी भी बड़ी हस्ती क्यों न हो, जीवन में सीखने और समझने की प्रक्रिया कभी रुकती नहीं है।