script‘शादी फिर सुहागरात…मुझे टेंशन हो गई’ सुनील शेट्टी ने ऐसे किया था बॉर्डर फिल्म का ‘तो चलूं’ गाना शूट | Suniel Shetty big revealed on Border film Nuptial Night song To Chalun shoot | Patrika News
बॉलीवुड

‘शादी फिर सुहागरात…मुझे टेंशन हो गई’ सुनील शेट्टी ने ऐसे किया था बॉर्डर फिल्म का ‘तो चलूं’ गाना शूट

Sunil Shetty Reaction On Border: फिल्म बॉर्डर में सुनील शेट्टी को सुहागरात का सीन करना था। वह टेंशन में आ गए थे, अब एक्टर ने बताया कि आखिर कैसे पूरा हुआ ‘तो चलू’ गाने का शूट…

मुंबईJul 26, 2025 / 01:20 pm

Priyanka Dagar

Suniel Shetty big revealed on Border film Nuptial Night

सुनील शेट्टी ने सुनाया फिल्म बॉर्डर का किस्सा

Sunil Shetty Reaction On Border: बॉलीवुड में साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने बेहद पसंद किया था। फिल्म में कई बड़े सुपरस्टार्स सुनील शेट्टी से लेकर सनी देओल, अक्षय खन्ना ने अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म के गाने दर्शकों के दिल में आज भी देशभक्ति की भावना पैदा करते हैं। वहीं, इस फिल्म का एक गाना था जिसमें सुनील शेट्टी की शादी और फिर सुहागरात को दिखाना था। इस गाने को शूट करते समय एक्टर काफी टेंशन में आ गए थे। उन्होंने बताया कि कैसे वो पहली रात का सीन शूट हुआ था।

सुनील शेट्टी ने सुनाया सुहागरात का किस्सा (Suniel Shetty Film Border Experience)

सुनील शेट्टी ने पिंकविला के साथ खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म बॉर्डर का किस्सा भी सुनाया। सुनील शेट्टी ने बताया, “सुहागरात का गाना…सुहागरात यानी मुझे टेंशन हो जाता था कि यार कैसे शूट करेंगे, कैसे हो पाएगा? जेपी दत्ता जी ने मुझे गाना सुनाया…मैं बहुत साफ था कि एक ही आदमी है जो ये गाना एक अनोखे तरीके से शूट कर सकता है और जेपी जी ने ही शूट किया फिर से।” सुनील शेट्टी ने कहा कि वो बहुत यादगार और खूबसूरत गाना है जो उन्होंने शूट किया।”
Suniel Shetty Film Border Experience

सुनील शेट्टी ने बताया कैसे शूट हुआ था तो चलूं गाना

सुनील शेट्टी ने आगे कहा, “जब हम उस गाने को शूट कर रहे थे तो बीच में हम एक शॉट पर अटक गए थे। जिसमें दिखाना था कि जब फौजी घर से पत्नी को सुहागरात पर छोड़कर बाहर निकलता है तो वह अपना खास दिन अपना प्यार कैसे छोड़ेगा? हम कंफ्यूज थे और जेपी जी चर्चा कर रहे थे कि कैसे होगा। अचानक, एक मिग हमारे ऊपर से निकला और हमने ऊपर देखा और उन्होंने कहा बस…उन्होंने साउंड डाल दिया। मैं ऊपर देखता हूं और वो याद दिला देता है कि जंग चल रही है और देश हर चीज से ऊपर है। तो बीवी अलग हो गई, लड़के तैयार हो गए कि हमें जंग पर जाना है और बिना पीछे देखे वो चलता जाता है। तो वो जीनियस है उस फिल्म का।”

बॉर्डर शूटिंग के समय सुनील शेट्टी की बेटी आथ्या भी थी सेट पर मौजूद

सुनील शेट्टी ने बताया, “बॉर्डर के गाने के समय मेरी बेटी आथ्या भी सेट पर मौजूद थीं। वह उस वक्त तीन साल की थीं। उनकी तबीयत खराब थी। पत्नी माना हमारे साथ नहीं थीं वह प्रेग्नेंट थी तो (आथ्या) मेरे साथ आई थी। मुझे उन्हें घर वापस भेजना था, लेकिन शूटिंग के दौरान मोबाइल्स नहीं थे।

सुनील शेट्टी बार-बार कर रहे थे पत्नी को कॉल

सुनील शेट्टी ने बताया कि मैं बार-बार पत्नी को फोन कर रहा था कि आथ्या पहुंची या नहीं? उन्हें मुंबई रवाना होना था लेकिन वह दिल्ली चली गई थी, क्योंकि उस रात तूफान आया हुआ था। यही वजह है कि वह रात मैं कभी भूलुंगा नहीं। जब तक वो घर नहीं पहुंच गईं, डॉक्टर को नहीं दिखा दिया। माना ने बताया कि सब ठीक है। उस वक्त तक मैं, जेपी जी सब बहुत परेशान थे। तो वो था मेरे लिए तो चलूं गाना।”

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘शादी फिर सुहागरात…मुझे टेंशन हो गई’ सुनील शेट्टी ने ऐसे किया था बॉर्डर फिल्म का ‘तो चलूं’ गाना शूट

ट्रेंडिंग वीडियो