हनीमून की सच्चाई आएगी सामने! राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म, फाइनल हुआ नाम
Raja Raghuvanshi Film: राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी पर फिल्म को लेकर जो खबरें आ रही थी वह सच साबित हुई, फिल्म का नाम फाइनल हो गया है और पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है।
Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi: एक पत्नी ने अपने प्रेमी के लिए कैसे अपने पति को मौत के घाट उतार दिया, उसकी बेवफाई की पूरी कहानी जो एक असली घटना पर आधारित है उसपर फिल्म बनने को तैयार है। हम बात कर रहे हैं राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की प्रेम कहानी और फिर एक खौफनाक अंत की। जी हां! इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस पर अब फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम क्या होगा और इसका पोस्टर सब फाइनल हो चुका है। इस खबर के बाद से मेघालय के लोगों को उम्मीद है कि उनके शहर की छवि जो लोगों के सामने खराब हो गई थी वह भी सुधर जाएगी।
राजा रघुवंशी पर बन रही फिल्म का नाम आया सामने (Raja Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Movie)
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड पर जो फिल्म बनने वाली है उसका नाम फिलहाल ‘हनीमून इन शिलॉग’ रखा गया है। इस फिल्म को एस.पी. निंबावत डायरेक्ट करेंगे। मंगलवार, 29 जुलाई को वह इंदौर पहुंचे और राजा रघुवंशी के परिवार से मुलाकात की। परिवार ने भी इस फिल्म के लिए एस.पी. निंबावत को राइट्स दे दिए हैं, इससे अब डायरेक्टर मूवी बनाने के लिए स्वतंत्र हैं।
#WATCH | Indore, MP | On the movie, 'Honeymoon in Shillong', based on the murder case of Raja Raghuvanshi, the director of the movie, SP Nimbawat says, "…It is a murder mystery…We will ensure that the movie is good and that talented Bollywood actors play the roles. The… pic.twitter.com/Bb3sVwJ9Kt
राजा रघुवंशी पर बन रही फिल्म का पोस्ट हुआ रिलीज (Raja Raghuvanshi Movie Poster Release)
राजा रघुवंशी की हत्या पर बन रही ये फिल्म मर्डर मिस्ट्री ही होगी, जिसमें राजा की जिंदगी, उनके शादी के बाद पत्नी से संबंध और हत्या से जुड़ी सभी घटनाओं को दिखाया जाएगा। फिल्म को लेकर निर्देशक ने बताया, “यह एक सस्पेंस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री है। हम इसे न्यायपूर्ण और सच्चाई के करीब दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे। फिल्म में अनुभवी और प्रतिभाशाली कलाकारों को लिया जाएगा और इसकी शूटिंग इंदौर और शिलांग में ही की जाएगी। ताकि सच्चाई से लोग रूबरू हो सके।” फिल्म ‘हनीमून इन शिलांग’ का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है। पोस्टर में निर्देशक, निर्माता और कास्टिंग डायरेक्टर के नाम भी दिखाए गए हैं। फिल्म में राजा रघुवंशी की जिंदगी के अनछुए पहलुओं और उनकी हत्या की जांच को फोकस में रखा जाएगा।
फिल्म की कहानी में न्याय और सच्चाई दिखाने की होगी कोशिश
बता दें, यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। दरअसल, इंदौर का एक कपल राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ शिलांग हनीमून मनाने गया था, जिसके बाद कपल अचानक लापता हो गया। कुछ दिन बाद राजा का शव शिलांग की एक गहरी खाई से बरामद हुआ, जबकि सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से पुलिस ने हिरासत में लिया था। इसके बाद सोनम से पूछताछ की गई। कई बड़े-बड़े राज सामने आए। यह भी सामने आया कि सोनम किसी और से प्यार करती थी और उसने अपने हनीमून पर अपने ही पति के खिलाफ साजिश रचकर उसे मार दिया था।
सोनम ने कि थी पति राजा की हत्या
हालांकि पुलिस अब तक हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा पूरी तरह से नहीं कर पाई है। केस अभी भी अदालत में विचाराधीन है। ऐसे में जब न्यायिक प्रक्रिया चल रही है, फिल्म की घोषणा ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। राजा के परिजनों का मानना है कि इस फिल्म के जरिए जनता को सच्चाई से अवगत कराया जाएगा और शायद इससे न्याय की प्रक्रिया को गति भी मिल सके।