scriptब्लॉकबस्टर फिल्म से पहले Vidya Balan को मिली थी सर्जरी कराने की सलाह, जानें फिर क्या हुआ? | Vidya Balan big reveal director suggest Nose Surgery before parineeta film | Patrika News
बॉलीवुड

ब्लॉकबस्टर फिल्म से पहले Vidya Balan को मिली थी सर्जरी कराने की सलाह, जानें फिर क्या हुआ?

Vidya Balan Surgery: विद्या बालन जिनकी गिनती बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में होती है। उनकी वो ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिसके लिए उन्हें डायरेक्टर ने सर्जरी कराने की सलाह दी थी।

मुंबईJul 31, 2025 / 11:28 am

Priyanka Dagar

Vidya Balan big reveal

विद्या बालन ने सुनाया किस्सा

Vidya Balan Film Parineeta: बॉलीवुड की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसने विद्या बालन को रातोंरात स्टार बना दिया था। उसी फिल्म के लिए विद्या एक्ट्रेस को नाक की सर्जरी कराने के लिए कहा गया था। हम बात कर रहे हैं फिल्म परिणीता की जो साल 2005 में बॉक्स ऑफिस पर आई थी। इस फिल्म को विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। इसी फिल्म के एक किस्से को याद करते हुए विद्या बालन ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें सर्जरी कराने के लिए कहा गया था और फिर उन्होंने क्या फैसला किया…

विद्या बालन ने सुनाया सर्जरी का किस्सा (Vidya Balan Film Parineeta Nose Surgery)

विद्या बालन ने फिल्मफेयर से खास बातचीत की। इस दौरान विद्या ने बताया, “विधु विनोद चोपड़ा ने परिणीता से पहले उनसे कहा था कि तुम्हारी नाक बहुत लंबी है, चलो सर्जरी करवा लेते हैं। मैंने तुरंत मना कर दिया। मैंने अपने चेहरे पर कभी कुछ नहीं करवाया है, बस कभी-कभार फेशियल करवाती हूं। इसलिए मैंने हमेशा अपने चेहरे को भगवान के अनुसार बनाए रखने में विश्वास किया है।”
Vidya Balan Film Parineeta Nose Surgery

विद्या बालन को मिले कई ऑफर (Vidya Balan Movie Offer)

विद्या ने आगे कहा, “फिल्म परिणीता एक बड़ी सक्सेस थी। बड़े-बड़े निर्देशक मुझे बुलाने लगे, फोटोशूट के दौरान वह मुझे कहते कि चलो तुम्हारे साथ कुछ नया ट्राई करते हैं तब मैं उनसे पूछती कि आपने मुझमें ऐसा क्या देखा है जो कुछ नया चाह रहे हो?’ तब वह कहते, ‘चलो तुम्हें जवान और सेक्सी दिखाते हैं’ मैं एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार थी, लेकिन एक वक्त के बाद ये बेहद थकाने वाला हो गया था।”
Vidya Balan Film Parineeta Nose Surgery
विद्या बालन ने आगे कहा, “मैं एक लड़की नहीं थी। मैं 26 साल की थी और पूरी तरह से एक महिला थी। मुझे ये ‘कम उम्र दिखने’ का दबाव बेवजह और परेशान कर रहा था, खासकर शूट्स के दौरान। मैं बिल्कुल भी नहीं समझ पाती थी। न कभी फिल्मी मैगजीन नहीं पढ़ी थी, न ही इंटरनैशनल ग्लॉसीज देखी थीं। एक्टिंग हमेशा मेरा फोकस था

विद्या बालन को परिणीता के लिए मिला था फिल्मफेयर अवार्ड

बता दें, फिल्म परिणीति में विद्या बालन के दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म में विद्या बालन के साथ संजय दत्त और सैफ अली खान नजर आए थे। ये उस साल की सबसे बड़ी हिट थी, जिसने अपने बजट से तीन गुना ज्यादा कमाई की थी। आलोचकों और दर्शकों, दोनों ने विद्या बालन की एक्टिंग की खूब तारीफ की थी। इस फिल्म के लिए विद्या को बेस्ट न्यूकमर एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ब्लॉकबस्टर फिल्म से पहले Vidya Balan को मिली थी सर्जरी कराने की सलाह, जानें फिर क्या हुआ?

ट्रेंडिंग वीडियो