scriptधनश्री से तलाक और धोखा देने पर युजवेंद्र चहल ने पहली बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं आत्महत्या… | Yuzvendra Chahal Big revealed On cheating and Dhanashree verma Divorce said I thought about suicide | Patrika News
बॉलीवुड

धनश्री से तलाक और धोखा देने पर युजवेंद्र चहल ने पहली बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं आत्महत्या…

Yuzvendra Chahal Reaction On Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल ने धनश्री संग तलाक के बारे में आखिरकार चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने बताया कि उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी।

मुंबईAug 01, 2025 / 11:50 am

Priyanka Dagar

Yuzvendra Chahal Big revealed On Dhanashree verma Divorce

युजवेंद्र चहल ने पत्नी धनश्री से तलाक पर तोड़ी चुप्पी

Yuzvendra Chahal Reaction On Dhanashree Divorce: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने 2025 के शुरुआत में ही तलाक ले लिया और अपने प्यार भरे रिश्ते का अंत कर दिया था। इस खबर के बाद से हर कोई क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को धोखेबाज कहने लगा था। कहा जाता है शादीशुदा होते हुए चहल आरजे महविश के साथ रिश्ते में आ गए थे। अब खुद चहल ने इस बारे में और अपने आत्महत्या जैसे हालातों को लेकर बात की है, जिसे सुनकर सोशल मीडिया पर हर कोई हैरान रह गया है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है जो भी युजवेंद्र चहल ने खुलासा किया है।

युजवेंद्र चहल ने धनश्री संग तलाक पर की बात (Yuzvendra Chahal Reaction On Dhanashree Divorce)

युजवेंद्र चहल हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “तलाक के बाद, मुझे धोखेबाज कहा गया, जबकि मैंने जिंदगी में कभी किसी को धोखा नहीं दिया है। मैं बेहद वफादार इंसान हूं। आपको मेरे जैसा वफादार इंसान कहीं नहीं मिलेगा। मुझे अपने लोगों की बहुत परवाह है।” 
Yuzvendra Chahal Reaction On Dhanashree Divorce

युजवेंद्र चहल ने बताया लोग कहते हैं धोखेबाज (Yuzvendra Chahal Dhanashree Divorce)

युजवेंद्र चहल ने आगे कहा, “मुझे सबसे ज्यादा तकलीफ इस बात का होती है जब लोग किसी भी कहानी को पूरा जाने बिना ही निष्कर्ष निकाल लेते हैं। मुझे यही बात परेशान करती है कि आप लोगों को पता भी नहीं है कि क्या हुआ है और फिर भी आप मुझे दोष दे रहे हैं।”
Yuzvendra Chahal Reaction On Dhanashree Divorce

युजवेंद्र चहल ने आरजे महविश को लेकर की बात (Yuzvendra Chahal On Rj Mahvash)

युजवेंद्र चहल ने आगे आरजे महविश संग रिश्ते की बात की। उन्होंने कहा, “मैं किसी के साथ देखा गया हूं, सिर्फ इसलिए उसका मतलब अलग निकाला जाएगा। जब भी आप व्यूज़ के लिए कुछ भी लिखेंगे और अगर आप प्रतिक्रिया देते हैं और बोलते हैं, तो 10 और लोग आकर आपको और भी ज्यादा ट्रोल करेंगे। क्योंकि उन्हें हर समय मसाला चाहिए होता है। मैं अपनी सच्चाई जानता हूं और मेरे करीबी लोग भी मेरी बारे में सब कुछ जानते हैं, इसलिए मुझे इसकी परवाह नहीं है। जब मैंने कुछ गलत नहीं किया है, तो मैं किसी के सामने अपनी सफाई क्यों दूं?” आगे चहल ने अपने डिप्रेशन को लेकर बात की। 

डिप्रेशन और मेंटल हेल्थ पर भी चहल ने खोले राज

क्रिकेटर ने आगे डिप्रेशन में होने की बात का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, “मैं चार-पांच महीने तक डिप्रेशन में रहा। मुझे एंग्जायटी अटैक आते थे और ये बात सिर्फ मेरे करीबी लोग ही जानते हैं। मैंने कभी सहानुभूति के लिए किसी से यह बात शेयर नहीं की। मैं आत्महत्या के बारे में सोचता था, मेरे मन में अजीब ख्याल आते थे, क्योंकि मेरा दिमाग पूरी तरह से काम करना बंद कर चुका था।”
Yuzvendra Chahal Reaction On Dhanashree Divorce

2020 में दोनों ने की थी शादी (Yuzvendra Chahal Dhanashree Marriage)

बता दें, धनश्री और युजवेंद्र चहल दोनों ने साल 2020 में शादी की थी। इसके बाद कपल के बीच धीरे-धीरे दूरियां आने लगी। दोनों ने तलाक का फैसला कर लिया और कोर्ट में अर्जी दे दी। कोर्ट ने 20 मार्च 2025 को दोनों का तलाक मंजूर कर लिया और धनश्री को एलिमनी भी मिली।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / धनश्री से तलाक और धोखा देने पर युजवेंद्र चहल ने पहली बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं आत्महत्या…

ट्रेंडिंग वीडियो