Bigg Boss 19: टेलीविजन पर एक बार फिर बिग बॉस 19 दस्तक देने वाला है। इस शो की हर अपडेट जानने के लिए फैंस एक्साइटेड रहते हैं और यही वजह है कि फैंस को खुश करने के लिए बिग बॉस 19 का प्रोमो रिलीज हो चुका है। इसमें प्रीमियर डेट से लेकर हर वो जानकारी है जो दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ले आएगी। आइये जानते हैं होस्ट कौन होगा और कब से शुरू होगा बिग बॉस 19…
बिग बॉस 19 का प्रोमो हुआ आउट (Salman Khan Bigg Boss 19 Promo)
बिग बॉस में हमेशा सलमान खान को होस्ट के रूप में पसंद किया जाता आता आया है। अब इस बार शो को होस्ट सलमान खान ही करेंगे। जी हां! बिग बॉस 19 का प्रोमो भी सलमान खान ने ही शेयर किया है। यह शो 24 अगस्त 2025 से शुरू होगा और दर्शकों को खूब मनोरंजन देगा। इस बार शो को और भी रोमांचक बनाने के लिए सीजन को पहले से ज्यादा लंबा रखा गया है।
प्रोमो में सलमान खान ने दिखाया अनोखा अंदाज (Bigg Boss 19 Promo)
प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान मंच पर खड़े होकर माइक ठीक करते हैं और अपने अंदाज में कहते हैं। दोस्तों और दुश्मनों, हो जाओ तैयार… क्योंकि इस बार घरवालों की सरकार। इस लाइन से ये साफ है कि बिग बॉस 19 में कंट्रोल घरवालों के ही हाथ में होगा यानी अब सत्ता का खेल शो के भीतर ही खेला जाएगा। वही, सूत्रों की मानें तो इस बार शो का पूरा गेम कंटेस्टेंट्स के फैसलों पर टिका होगा। एलिमिनेशन से लेकर टास्क तक। कंट्रोल मेकर्स के बजाय घरवालों के हाथ में रहेगा। इस फॉर्मेट को दिलचस्प बनाने के लिए कई नए एक्सपेरिमेंट्स भी किए जा सकते हैं।
बिग बॉस 19 का पहला शो होगा इस तारीख से स्टार्ट
बिग बॉस 19 का पहला एपिसोड 24 अगस्त को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसके बाद शो कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। हालांकि कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट अब तक ऑफिशियली सामने नहीं आई है।