scriptबड़ी खबर: लंदन एयरपोर्ट से उर्वशी रौतेला का 70 लाख के गहनों से भरा लग्जरी सूटकेस हुआ चोरी | Urvashi Rautela was robbed at London airport, jewelry worth missing | Patrika News
बॉलीवुड

बड़ी खबर: लंदन एयरपोर्ट से उर्वशी रौतेला का 70 लाख के गहनों से भरा लग्जरी सूटकेस हुआ चोरी

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला एक बार फिर चर्चे में है, इस बार वजह है चोरी। जिसपर एक्ट्रेस ने चौकाने वाला दावा किया है…

मुंबईJul 31, 2025 / 04:54 pm

Shiwani Mishra

लंदन एयरपोर्ट पर उर्वशी रौतेला के साथ हुई लूट, 70 लाख के गहने हुए गायब

(फोटो सोर्स: उर्वशी रौतेला के X द्वारा)

Urvashi Rautela: उर्वशी रौतेला आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी अपने लुक्स को लेकर, वो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। हाल ही में उन्हें लंदन में विंबलडन चैंपियनशिप के दौरान देखा गया था। स्टेडियम में वो अपने साथ चार वायरल लाबूबू डॉल लेकर गई थीं, जिसने सबका ध्यान खींचा था।

उर्वशी रौतेला के साथ हुई लूट

लेकिन इस बीच उर्वशी ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने बताया कि लंदन के गैटविक हवाई अड्डे से 70 लाख रुपये के गहनों से भरा उनका लग्जरी सूटकेस चोरी हो गया है। उर्वशी ने दावा किया है कि वह विंबलडन देखने के लिए लंदन गई थीं, और उसी दौरान उनका बैग लगेज बेल्ट से गायब हो गया। साथ ही उन्होंने अपना बैग ढूंढने की काफी कोशिश की, पर वो नहीं मिला।

एक्ट्रेस की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया

दरअसल एक्ट्रेस की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी किया है। जिसमें एक्ट्रेस ने कहा है, ‘एक प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर और एक ग्लोबल आर्टिस्ट होने के नाते मैं विंबलडन देखने गई थी। मुझे ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि मुंबई से एमिरेट्स की हमारी उड़ान के बाद लंदन गैटविक एयरपोर्ट पर बैगेज बेल्ट से हमारा क्रिश्चियन डायर ब्राउन बैग चोरी हो गया। हमारे बैगेज टैग और टिकट होने के बावजूद, बैग बेल्ट एरिया से गायब हो गया, जो एयरपोर्ट पर सुरक्षा का गंभीर मामला है।’

सुरक्षा और सम्मान का मामला

साथ ही टीम ने आगे कहा है, ‘ ये मामला केवल खोए हुए बैग का नहीं है, ये सभी यात्रियों की जवाबदेही, सुरक्षा और सम्मान का मामला है।’ उर्वशी ने ये भी दावा किया कि उन्होंने मदद के लिए एमिरेट्स और गैटविक एयरपोर्ट के अधिकारियों को अप्रोच किया, पर उन्हें कोई मदद नहीं मिली। बता दें कि उर्वशी की इस घटना ने लंदन एयरपोर्ट की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बड़ी खबर: लंदन एयरपोर्ट से उर्वशी रौतेला का 70 लाख के गहनों से भरा लग्जरी सूटकेस हुआ चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो