scriptबॉलीवुड की ‘गोल्डन गर्ल्स’ का रीयूनियन, डिनर डेट की तस्वीरें हुईं वायरल | Reunion of Bollywood's 'Golden Girls', dinner date pictures went viral | Patrika News
बॉलीवुड

बॉलीवुड की ‘गोल्डन गर्ल्स’ का रीयूनियन, डिनर डेट की तस्वीरें हुईं वायरल

Bollywood ‘Golden Girls’: बॉलीवुड की ‘गोल्डन गर्ल्स’ आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन की एक प्यारी-सी डिनर डेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसे देख फैंस तारीफ करते नजर आए और कहा…

मुंबईJul 31, 2025 / 05:54 pm

Shiwani Mishra

बॉलीवुड की 'गोल्डन गर्ल्स' का रीयूनियन, डिनर डेट की तस्वीरें हुईं वायरल

(फोटो सोर्स: आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन के X द्वारा)

Bollywood: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकाराएं आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलेन अपनी गहरी दोस्ती के लिए लंबे समय से जानी जाती हैं। हाल ही में तीनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है, जिसमें वे एक रेस्टोरेंट में बैठकर साथ में खाने का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं। इस तस्वीर ने फैंस के दिलों में पुरानी यादों को फिर से जगा दिया।

‘गोल्डन गर्ल्स’ का रीयूनियन

इस तस्वीर में तीनों ‘गोल्डन गर्ल्स’ एक रेस्टोरेंट में बैठकर साथ में खाना खा रही हैं, जहां उनके चेहरे पर सच्ची खुशी और अपनापन साफ झलक रहा है। आशा पारेख ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, “जब हम मिले… प्यारे लोगों के साथ बिताए यादगार पल।” यह कैप्शन उनके बीच की दोस्ती की गहराई और वर्षों से चले आ रहे रिश्ते की मिठास को बयां करता है। बता दें कि आशा पारेख ने 1959 में फिल्म ‘दिल देकर देखो’ से अपने अभिनय सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘तीसरी मंजिल’, ‘लव इन टोक्यो’, ‘कारवां’, ‘उधार का सिंदूर’ जैसी कई यादगार फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी। 1995 की फिल्म ‘आंदोलन’ के बाद उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया, लेकिन उनकी अदाकारी का जादू आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

फैंस ने तीनों की प्यारी सी तस्वीर को खूब सराहा

बता दें कि फैंस ने तीनों की प्यारी सी तस्वीर को खूब प्यार दिया। एक यूजर ने लिखा, ‘तीनों महान अदाकाराओं का एक फ्रेम में आना किसी खजाने से कम नहीं। तो दूसरे यूजर ने लिखा,’मनोरंजन की दुनिया के लिए हम सभी आपका आभार व्यक्त करते हैं।’ वहीं अन्य ने कमेंट कर कहा, ‘इन महिलाओं ने हमें फिल्मों से प्यार करना सिखाया।’ दरअसल इस तस्वीर ने साबित कर दिया कि वक्त चाहे कितना भी बदल जाए, सच्ची दोस्ती और अपनापन हमेशा बरकरार रहता है। आशा, वहीदा और हेलेन की ये दोस्ती हिंदी सिनेमा की एक खूबसूरत विरासत है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनती रहेगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड की ‘गोल्डन गर्ल्स’ का रीयूनियन, डिनर डेट की तस्वीरें हुईं वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो