कहा- मुझे नियंत्रित मत करो…
इसी दौरान उनके साथ बैठीं शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने जब उन्हें टोका तो जया बच्चन नाराजगी जाहिर करती दिखीं। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन बुधवार यानी कल राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान टोके जाने पर वो शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी पर नाराज हो गईं और उन्हें झिड़कते हुए कहा,’आप मुझे कंट्रोल मत करिए’।
पहलगाम हमले में लोगों का भरोसा तोड़ा
इसके बाद सपा सांसद ने हुए कहा कि पहलगाम हमले में लोगों का भरोसा तोड़ा गया है। उन्होंने कि इस आगे बताया कि हमले में जान गंवाने वालों के परिजन आपको माफ नहीं करेंगे, क्योंकि उनसे माफी नहीं मांगी गई। ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सिंदूर लोगों का उजड़ गया, लेकिन ऑपरेशन का ये नाम दे दिया गया। बता दें कि बहस के दौरान जब दूसरे सांसदों ने जया बच्चन को टोकने की कोशिश की तो वो भड़क गईं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, ‘मेरे कान तेज हैं। मुझे सब सुनाई देता है।’ यहां तक कि उन्होंने पास में बैठीं शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से ये तक कह दिया कि, ‘आप मुझे कंट्रोल मत करिए।’ जया के इस रवैये पर प्रियंका हंसती हुई नजर आईं।