scriptIndira Krishnan: फेमस एक्ट्रेस का टूटा ‘सब्र का बांध’, बोलीं- मैं अपनी प्रतिभा बेचने आई हूं, खुद को नहीं… | Indira Krishnan Casting Couch Experience said i text I have come to sell my talent not myself | Patrika News
बॉलीवुड

Indira Krishnan: फेमस एक्ट्रेस का टूटा ‘सब्र का बांध’, बोलीं- मैं अपनी प्रतिभा बेचने आई हूं, खुद को नहीं…

Indira Krishnan Casting Couch Experience: एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने इंडस्ट्री के उस काले सच के बारे में बात की, जिसका सामना कई एक्ट्रेसेस को करना पड़ता है। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को लेकर खुलकर क्या कहा आइये जानते हैं…

मुंबईJul 31, 2025 / 09:29 am

Priyanka Dagar

Indira Krishnan Casting Couch Experience

इंदिरा कृष्णन ने किया कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस शेयर

Indira Krishnan On Casting Couch Experience: टीवी और फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन जो रणबीर कपूर की रामायण में कौशल्या का किरदार निभा रही हैं, उन्होंने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि इंडस्ट्री में कई बार महिलाओं को काम पाने के लिए गलत ऑफर्स का सामना करना पड़ता है और कई बार उन्हें इसे इनकार करने की कीमत भी चुकानी पड़ती है।

संबंधित खबरें

इंदिया कृष्णन ने किया कास्टिंग काउच का खुलासा (Indira Krishnan On Casting Couch Experience)

इंदिरा कृष्णन ने बॉलीवुड बबल से खास बातचीत की। इस दौरान इंदिरा कृष्णन ने कास्टिंग काउच लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें किस तरह की परेशानियों का ज्यादा सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि कुछ बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स इसलिए छूट गए क्योंकि उन्होंने गलत मांगों को मानने से मना कर दिया था।
Indira Krishnan On Casting Couch Experience

इंदिरा कृष्णन ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर खोला राज

इंदिरा कृष्णन ने कहा, “हां, मैंने कास्टिंग काउच का सामना किया है और वह सिर्फ एक बार नहीं, बल्कि कई बार हुआ। मैं ये नहीं कहूंगी कि ये हिंदी या मुंबई में ज्यादा हुआ, लेकिन इसका अनुभव मुझे खासतौर पर साउथ इंडस्ट्री में ज्यादा हुआ। एक बार एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए मुझे चुना गया था, लेकिन एक छोटी-सी बात पर सब कुछ बिगड़ गया। बस एक लाइन कही गई और रिश्ता खत्म हो गया।” 
Indira Krishnan On Casting Couch Experience

एक्ट्रेस ने बताया लगा मैं इसे संभाल नहीं पाऊंगी

इंदिरा कृष्णन ने आगे बताया, “मुझे याद है, उस समय मैंने सोचा। ओ नहीं, ये फिल्म भी अब मेरे हाथ से चली गई। मैंने अपनी आंखें बंद कर लीं और खुद से कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता। जब मैं घर पहुंची, तो मैंने उस डायरेक्टर को मैसेज किया, क्योंकि जिस तरह से वो मुझसे बात कर रहा था, उसकी बॉडी लैंग्वेज और उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थीं। उस माहौल में दबाव भी बढ़ता जा रहा था और मुझे लगने लगा कि शायद मैं इसे संभाल नहीं पाऊंगी।”
Indira Krishnan On Casting Couch Experience

इंदिरा कृष्णन ने किया था डायरेक्टर को मैसेज

इंदिरा कृष्णन ने आगे अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, “मैंने सोचा, अगर शूटिंग शुरू होने के बाद हमारे बीच कुछ गलत हुआ, तो फिल्म भी खराब हो जाएगी और रिश्ता भी। इसलिए मैंने पूरी इज्जत के साथ मैसेज में लिखा, “सर, मैं यहां अपना टैलेंट बेचने आई हूं, खुद को नहीं।” शायद मेरे शब्द थोड़े सीधे थे, लेकिन मैंने सोचा कि साफ-साफ बात करना ही सबसे बेहतर तरीका है। इससे इंसान अपने आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ सकता है और मन में कोई बोझ नहीं रहता।”

इंदिरा कृष्णन ने बताया टीवी इंडस्ट्री में भी होता है गलत

इंदिरा कृष्णन ने बताया कि कास्टिंग काउच का यह उनके साथ न तो पहली बार हुआ था और न ही आखिरी बार। उन्होंने बताया कि ऐसी वजहों से मैंने कई अच्छे प्रोजेक्ट खो दिए। यही वजह रही कि मैंने फिल्मों से हटकर टेलीविजन की तरफ रुख कर दिया। टीवी ने उन्हें अपनी एक्टिंग दिखाने का बेहतर मौका दिया और वहां उन्हें इज्ज़त भी ज़्यादा मिली। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि टीवी इंडस्ट्री में भी काफी कुछ गलत होता है। लेकिन उस वक्त ये सब कुछ ऐसा था जिसका सामना हममें से कई लोगों को करना ही पड़ता था।”

इंदिरा कृष्णन ने किया है कई फिल्मों और टीवी एक्टर्स के नाम

इंदिरा कृष्णन के करियर की बात करे तो उन्होंने टीवी की कई मशहूर सीरियल्स में शानदार अभिनय किया है। उन्होंने ‘कृष्णाबेन खाखरावाला’, ‘कृष्णादासी’, ‘मंजिलें अपनी-अपनी’, ‘कभी आए ना जुदाई’, ‘वारिस’, ‘रहे तेरा आशीर्वाद’, ‘रहना है तेरी पलकों की छांव में’, ‘तुम ऐसे ही रहना’ और ‘फिरंगी बहू’ जैसे शोज में अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा इंदिरा ने ‘आज का रावण’, ‘तेरे नाम’, ‘चतुर सिंह टू स्टार’, ‘हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’, ‘हे ब्रो’ और हाल ही में आई फिल्म ‘एनिमल’ में भी अभिनय किया है। वहीं, अब इंदिरा कृष्णन जल्द ही रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण’ में माता कौशल्या के रोल में भी नजर आएंगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Indira Krishnan: फेमस एक्ट्रेस का टूटा ‘सब्र का बांध’, बोलीं- मैं अपनी प्रतिभा बेचने आई हूं, खुद को नहीं…

ट्रेंडिंग वीडियो