script‘कभी खुशी कभी गम’ की ये एक्ट्रेस बनने वाली है मां, पति संग शेयर की गुड न्यूज | kabhi-khushi-kabhie-gham-actress-malvika-raj-pregnancy-news | Patrika News
बॉलीवुड

‘कभी खुशी कभी गम’ की ये एक्ट्रेस बनने वाली है मां, पति संग शेयर की गुड न्यूज

Kabhi Khushi Kabhie Gham Actress: कभी खुशी कभी गम में काम कर चुकी एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। ये गुड न्यूज उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों के साथ शेयर की है।

मुंबईMay 25, 2025 / 05:06 pm

Jaiprakash Gupta

kabhi-khushi-kabhie-gham-actress-malvika-raj-pregnancy-news

कभी खुशी कभी गम एक्ट्रेस

Kabhi Khushi Kabhie Gham Actress: साल 2001 में आई सुपरहिट फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर (पू) के बचपन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस मालविका राज अब असल जिंदगी के सबसे खूबसूरत रोल के लिए तैयार हैं। मालविका ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की है।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर शेयर की प्रेग्नेंसी की खबर

मालविका राज ने अपने पति प्रणव बग्गा के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों ने Momऔर Dad लिखी हुई कैप पहनी है। मालविका प्रेग्नेंसी टेस्ट किट के साथ पोज दे रही हैं और उन्होंने कैप्शन में लिखा-“You + Me = 3”
यह भी पढ़ें

मुमताज को इस फिल्म से निकालना चाहते थे जितेंद्र, डायरेक्टर से की शिकायत, मुंह लटका कर वापस लौटना पड़ा!

उनके ये पोस्ट करते ही लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई देना शुरू कर दिया। इस पोस्ट पर उन्हें अनीता राज, आयशा श्रॉफ जैसे सेलेब्स भी शुभकामनाएं देते दिखाई दिए। 
यह भी पढ़ें

TMKOC: नुपूर भट्ट ने निभाया था टप्पू की पत्नी का किरदार, अब बन चुकी हैं प्रोफेशनल डांसर

मां बनने के अहसास को लेकर क्या बोलीं मालविका

एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए मालविका ने कहा-“ये एक्साइटमेंट और घबराहट का मिश्रण है, लेकिन पहली बार मां बनने वाली महिला के लिए ये सब बिल्कुल सामान्य है।” उन्होंने ये भी कहा कि वो काम से थोड़ा ब्रेक लेने पर विचार कर रही हैं ताकि अपने जीवन में संतुलन बना सकें।

प्रेग्नेंसी को जी रही हैं पूरे दिल से

मालविका ने बताया कि वो इस नए सफर के हर पल को खुशी से स्वीकार कर रही हैं और एक-एक दिन को शांति से जी रही हैं। उन्होंने कहा कि ये एक बड़ा बदलाव है, लेकिन वो इसे पूरे दिल से अपनाने के लिए तैयार हैं।

कौन हैं मालविका राज?

मालविका राज बग्गा एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं। वो फिल्मी परिवार से आती हैं। उनके पिता बॉबी राज एक फिल्म निर्माता हैं और उनकी मां रीना राज एक फिल्म निर्माता हैं। वो दिग्गज अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी भी हैं। मालविका ने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की थी। स्क्वाड उनकी पहली हिंदी मूवी थी। 29 नवंबर, 2023 को मालविका ने उद्यमी प्रणव बग्गा से शादी की। शादी से पहले ये कपल 10 साल तक रिलेशनशिप में रहा।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘कभी खुशी कभी गम’ की ये एक्ट्रेस बनने वाली है मां, पति संग शेयर की गुड न्यूज

ट्रेंडिंग वीडियो