scriptSRH vs KKR Highlights: केकेआर की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार, सनराइजर्स हैदराबाद ने 110 रन से रौंदा | ipl 2025 srh vs kkr highlights kolkata knight riders lost with beggest margin in indian premier league history | Patrika News
क्रिकेट

SRH vs KKR Highlights: केकेआर की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार, सनराइजर्स हैदराबाद ने 110 रन से रौंदा

SRH vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से हरा दिया, हालांकि इस मैच के नतीजे का असर प्लेऑफ पर नहीं पड़ा।

भारतMay 26, 2025 / 12:29 am

Vivek Kumar Singh

केकेआर को हराने के बाद जश्न मनाते हुए हैदराबाद के खिलाड़ी (फोटो क्रेडिट-IPL/BCCI)
IPL 2025 SRH vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 में रविवार को आखिरी डबल हेडर खेला गया, जहां दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से हरा दिया। यह आईपीएल इतिहास की कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने साल 2018 में 102 रन से हराया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के शतक की बदौलत 20 ओवर में 278 रन बनाए। 279 रन के लक्ष्य के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 19वें ओवर में ही सिर्फ 168 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ हैदराबाद अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई तो केकेआर 8वें स्थान पर रहते हुए आईपीएल 2025 का समापन किया।
इससे पहले दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबादी करने का फैसला किया। दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थी, ऐसे में बिना किसी दबाव के बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स के ओपनर्स ने धमाकेदार शुरुआत दी। अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने 7वें ओवर में ही टीम को 90 के पार पहुंचा दिया। हालांकि इसी ओवर में अभिषेक शर्मा 32 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड के रूप में कोलकाता को दूसरी सफलता मिली लेकिन तब तक हैदराबाद 175 रन तक पहुंच चुका था और ओवर हुए थे 13।

हेड और क्लासेन ने मचाया तूफान

ट्रेविस हेड 40 गेंदों में 76 रन बनाकर आउठ हुए। दूसरी ओर क्लासेन ने पहली गेंद से केकेआर के गेंदबाजों की धुनाई चालू कर दी थी। उन्होंने 37 गेंदों में शतक पूरा कर सबसे तेज आईपीएल शतक जड़ने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी बन गए। इससे पहले क्रिस गेल ने 30 गेंद में शतक पूरा किया था। क्लासेन ने यूसुफ पठान के 37 गेंदों में शतक की रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। ईशान किसन 20 गेंदों में सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए। तो क्लासेन 105 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें उन्होंने 9 छक्के और 7 छक्के लगाए। क्लासेन और हेड की पारियों की बदौलत एसआरएच 278 रन तक पहुंचने में सफल रही।

केकेआर की सबसे बड़ी हार

279 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और क्विंटन डिकॉक सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। सुनील नरेन ने 31 तो कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 15 रन बनाए। कोलकाता नाइट राइडर्स की आधी टीम 70 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई थी। हालांकि आंद्रे रसेल के 37 और हर्षित राणा के 34 रनों की बदौलत केकेआर 168 रन तक तो पहुंच गई लेकिन आईपीएल इतिहास के अपने सबसे बड़ी हार से नहीं बच पाई।

Hindi News / Sports / Cricket News / SRH vs KKR Highlights: केकेआर की आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी हार, सनराइजर्स हैदराबाद ने 110 रन से रौंदा

ट्रेंडिंग वीडियो