कौन खेलता है क्वालीफायर वन
प्लेऑफ में सबसे पहला मुकाबला क्वालीफायर्स ही होता है, जिसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाती है और हारने वाली टीम को एक और मौका मिलता है। दूसरा मुकाबला एलिमिनेटर होता है, जिसे हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है और जीतने वाली टीम क्वालीफायर हारने वाली टीम से भिड़ती है। इस मुकाबले के क्वालीफायर्स 2 कहा जाता है। क्वालीफायर्स 2 को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाती है। ऐसे में मुंबई इंडियंस के पास सीधा क्वालीफायर्ल खेलने का मौका है। चलिए जानते हैं कैसे?
मुंबई को चाहिए सिर्फ जीत
मुंबई इंडियंस के 13 मैचों के बाद 16 अंक हैं और उनका नेट रनरेट सबसे अधिक है। इस टीम को नेट रनरेट के मामले में पीछे छोड़ना लगभग असंभव है। दूसरी ओर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 13-13 मुकाबलों के बाद 17-17 अंक हैं। दोनों का नेट रनरेट +0.5 से कम है, जबकि मुंबई इंडियंस का नेट रनरेट +1.29 है। गुजरात टाइंटस 14 मैचों में 18 अंकों के साथ लीग स्टेज खत्म कर चुकी है और उसका नेट रनरेट +0.602 है। अब पंजाब किंग्स को आखिरी मुकाबला मुंबई इंडियंस से खेलना है। पंजाब अगर जीत जाती है तो उनका क्वालीफायर 1 खेलना तय हो जाएगा। हालांकि अगर वे हार गए तो मुंबई इंडियंस पहला क्वालीफायर्स खेलेगी। दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स से होगा। बेंगलुर जीत जाती है तो उनके 19 अंक हो जाएंगे और वह टॉप पर पहुंच जाएगी। इस स्थिति में भी मुंबई इंडियंस की टीम दूसरे स्थान पर रहेगी और पहला क्वालीफायर्स खेलने के लिए मान्य होगी। ऐसे में मुंबई इंडियंस को अगर पहला क्वालीफायर्स खेलना है तो उन्हें बस पंजाब किंग्स को हराना है। 26 मई को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने होंगी। यह मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।