Sunil Dutt Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राजनेता रहे सुनील दत्त की आज 20वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके बेटे और अभिनेता संजय दत्त ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया।
संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर उनके बचपन की है, जिसमें वह सुनील दत्त के पास बैठे मुस्कुरा रहे हैं। दूसरी तस्वीर उनकी सुपरहिट फिल्म मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. की एक यादगार झलक है, जिसमें दोनों स्क्रीन पर एक साथ दिखे थे। तीसरी तस्वीर संजय दत्त की अकेले की है, जो उनके युवावस्था के दिनों की प्रतीत होती है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए संजय दत्त ने कैप्शन में लिखा, “आपने सिर्फ मुझे बड़ा नहीं किया, बल्कि मुझे यह भी सिखाया है कि जब जीवन कठिन हो जाए तो कैसे डटकर खड़ा होना है। पापा, आपसे बहुत प्यार करता हूं। हर दिन आपकी याद आती है।”
प्रिया दत्त का भावुक पोस्ट आया सामने
प्रिया दत्त ने लिखा,”पापा, आपकी मुस्कान हमारे लिए इस बात का इशारा होती थी कि सब कुछ ठीक है। आप हमारे परिवार की सबसे मजबूत नींव थे, जो हमेशा हमारे साथ खड़े रहे। आपने हमें विनम्रता, दया और प्रेम जैसे मूल्यों के साथ जीवन जीना सिखाया।”
उन्होंने आगे लिखा,”आप हमेशा कहते थे कि लोग किसी की दौलत या पद से नहीं, बल्कि उनके अच्छे काम और नेक दिल से याद रखे जाते हैं। आपने अपनी जिंदगी में ऐसा नाम कमाया है, जिसे हर वह व्यक्ति स्नेह और सम्मान से याद करता है, जिसने आपको कभी करीब से जाना। यही आपकी असली दौलत है, जो सदा अमर रहेगी। आप कभी नहीं चाहते थे कि आपका नाम किसी इमारत पर लिखा जाए या आपकी मूर्ति बनाई जाए, क्योंकि आपको इसकी जरूरत नहीं थी। आप उन सभी लोगों के दिलों में जीवित हैं, जिनकी जिंदगी में आप कभी शामिल हुए। मुझे गर्व है कि मैं आपकी बेटी हूं। आपकी बहुत याद आती है, लेकिन ऐसा महसूस होता है कि आप हर कदम पर मेरे साथ हैं।”