Kangana Ranaut: हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी खुशी जाहिर की है।
Kangana Ranaut Post: भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर देशभर से प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आम जनता से लेकर राजनेताओं तक, सभी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि केवल उन्हीं की दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता से संभव हो पाई है।
Kangana-Ranaut-Post कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह माथे पर तिलक लगवाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर कंगना ने लिखा, “अविश्वसनीय! ऐसा सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी ही कर सकते हैं। भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का दर्जा हासिल कर लिया है। भारत अब 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन चुका है। नीति आयोग के सीईओ के अनुसार, आने वाले ढाई वर्षों में भारत जर्मनी को भी पछाड़ते हुए दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।”
जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत
10वीं नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग के सीईओ बीवीआर सुब्रमण्यम ने बताया कि भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि अगले 2.5 से 3 वर्षों में भारत जर्मनी को भी पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच सकता है।
Kangana-Ranaut-PM-Modi सुब्रमण्यम ने कहा, “मैं जब यह बात कह रहा हूं, तब भारत की जीडीपी 4 ट्रिलियन डॉलर हो चुकी है और हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुके हैं। यह कोई मेरा आंकड़ा नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के डेटा पर आधारित है। आज भारत जापान से भी बड़ी अर्थव्यवस्था है।”