scriptलिवर ट्यूमर से जंग लड़ रही हैं एक्ट्रेस Dipika Kakar, पति Ibrahim ने लोगों से कहा ‘दुआ करें’, लिखा इमोशनल नोट | Dipika Kakar is battling liver tumor and is relying on prayers, husband Ibrahim wrote an emotional note | Patrika News
TV न्यूज

लिवर ट्यूमर से जंग लड़ रही हैं एक्ट्रेस Dipika Kakar, पति Ibrahim ने लोगों से कहा ‘दुआ करें’, लिखा इमोशनल नोट

Dipika Kakar Health News: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ‘लिवर ट्यूमर’ जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस के पत्नी ने उनके हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट दी है।

मुंबईMay 25, 2025 / 05:28 pm

Saurabh Mall

Dipika Kakar liver Tumor Surgery Update

दीपिका कक्कड़ लीवर ट्यूमर सर्जरी अपडेट

Dipika Kakar liver Tumor Surgery Update: ‘लिवर ट्यूमर’ जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की सर्जरी होने वाली थी। लेकिन बीते दिनों खबर आई कि उन्हें तेज बुखार हो गया है, इसलिए उनकी सर्जरी नहीं की जा सकती। इसके बाद उनके पति शोएब इब्राहिम ने उनकी हेल्थ की जानकारी देते हुए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया।

शोएब इब्राहिम ने लोगों से दुआ मांगने को कहा…

शनिवार को शोएब इब्राहिम ने अपनी पत्नी दीपिका कक्कड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका बुखार अब आखिरकार ठीक हो गया है। इस सप्ताह उनकी सर्जरी हो सकती है। उन्होंने अपनी पत्नी की सलामती के लिए लोगों से दुआ करने को भी कहा।
Dipika Kakar Husband Shoaib Ibrahim Post
Dipika Kakar Husband Shoaib Ibrahim Post
शोएब ने लिखा, “आप सभी को दीपिका के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट करने के लिए। उनका बुखार कंट्रोल में है, और वह घर वापस आ गई हैं। अगर सब कुछ प्लान के अनुसार हुआ, तो उनकी सर्जरी अगले सप्ताह के लिए शेडूल है। कृपया उनके लिए भगवान से प्रार्थना करें। जैसा कि आप सभी जानते हैं, सबा और खालिद को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है। कृपया नवजात शिशु और सबा को अपना आशीर्वाद दें!”
बता दें शोएब इब्राहिम की बहन का नाम सबा है। उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। शबा YouTube पर एक कंटेंट क्रिएटर भी हैं।

स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही हैं दीपिका

दीपिका कक्कड़ को आखिरी बार ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में देखा गया था, लेकिन शूटिंग के दौरान कंधे में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा। शूटिंग के दौरान उनके बाएं कंधे में अचानक तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। तभी से दीपिका लगातार कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही हैं।
लीवर ट्यूमर को लेकर शोएब इब्राहिम ने अपने यूट्यूब व्लॉग में बताया कि कश्मीर ट्रिप से लौटने के बाद दीपिका को पेट में लगातार दर्द की शिकायत हो रही थी। मेडिकल जांच करवाई गईं, तो डॉक्टरों ने लीवर ट्यूमर पाया, जिसके लिए अब सर्जरी जरूरी है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैन्स ने दीपिका के जल्द स्वस्थ होने की कामना में ढेरों संदेश भेज रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / TV News / लिवर ट्यूमर से जंग लड़ रही हैं एक्ट्रेस Dipika Kakar, पति Ibrahim ने लोगों से कहा ‘दुआ करें’, लिखा इमोशनल नोट

ट्रेंडिंग वीडियो