TV News: टीवी का लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। शो का पांचवां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है, और इसकी तैयारियों ने फैंस के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। यह शो बच्चों को उनकी डांस प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच देता है।
इस बार के सीजन में 12 बच्चे बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे, जो अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों और जजों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे। जजों की तिकड़ी इस बार भी दमदार होगी। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और कोरियोग्राफर गीता कपूर एक बार फिर जज के रूप में नजर आएंगी, जबकि मर्जी पेस्टनजी इस सीजन में पहली बार स्थायी जज की भूमिका निभाएंगे। मर्जी इससे पहले कई बार शो में गेस्ट अपीयरेंस दे चुके हैं।
शो को हमेशा की तरह अपने मजेदार अंदाज में परितोष त्रिपाठी होस्ट करेंगे। ‘सुपर डांसर सीजन 5’ बच्चों की डांस प्रतिभा और जोश से भरपूर एक बार फिर धमाल मचाने आ रहा है।
शिल्पा शेट्टी ने बताई दिल की बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी शो को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, “हर मां का सपना होता है कि उसका बच्चा दुनिया में नाम कमाए। खुद एक मां होने के नाते, मैं इस भावना को समझती हूं कि मां अपने बच्चे के लिए कितनी उम्मीदें और प्यार रखती है। एक जज के तौर पर मैं वही परफॉर्मेंस पसंद करती हूं, जो सीधे दिल तक पहुंचे और दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ दे।”
बच्चों की प्रिय गीता कपूर ने क्या कहा?
जज गीता कपूर ने कहा, “इस सीजन की सबसे खास बात यह है कि मां और बच्चे के खूबसूरत रिश्ते को मंच पर दिखाया जाएगा। मैं अभी से इन सभी बच्चों को दिल से शुभकामनाएं देती हूं।”
वहीं, कोरियोग्राफर मर्जी पेस्टनजी ने कहा, “मैं पहले भी ‘सुपर डांसर’ में गेस्ट के तौर पर शामिल हो चुका हूं और हर बार यहां के बच्चों की प्रतिभा, ऊर्जा और जोश ने मुझे चौंका दिया है। जब भी उनके डांस परफॉर्मेंस देखता हूं, तो दिल से खुशी होती है। इस बार बतौर जज इस मंच का हिस्सा बनना मेरे लिए एक खास और भावनात्मक अनुभव है।”