The Gyanvapi Files: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। अब इस दिल दहला देने वाली सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘द ज्ञानवापी फाइल्स – ए टेलर मर्डर स्टोरी’ 27 जून को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का उद्देश्य इस दर्दनाक घटना को लोगों तक पहुंचाकर समाज को एक गहरा संदेश देना है।
इस फिल्म को निर्माता अमित जानी ने तैयार किया है, जिन्होंने उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत को फिल्म का ट्रेलर दिखाकर उनके समर्थन की मांग की। फिल्म में कन्हैयालाल का किरदार निभा रहे हैं मशहूर अभिनेता विजय राज, जो ‘धमाल’, ‘वेलकम’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। निर्देशन की जिम्मेदारी भरत एस. श्रीनाते ने संभाली है, जबकि कहानी जयंत सिन्हा ने लिखी है।
‘द ज्ञानवापी फाइल्स’ सिर्फ एक आम आदमी की हत्या की कहानी नहीं है, बल्कि यह उन खतरनाक विचारधाराओं पर भी सवाल उठाती है, जो समाज की जड़ों को हिला देती हैं।
फिल्म की कमाई का कुछ हिस्सा उनके परिवार को मिलेगा
फिल्म ‘द ज्ञानवापी फाइल्स–ए टेलर मर्डर स्टोरी’ को लेकर कन्हैयालाल साहू के बेटे यश साहू ने बताया कि फिल्म निर्माता अमित जानी ने उनसे विधिवत अनुमति लेकर यह फिल्म बनाई है। यश ने यह भी बताया कि निर्माताओं ने वादा किया है कि फिल्म से होने वाली कमाई का एक हिस्सा उनके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: The Kashmir Files से मिली सफलता, अब कश्मीर के मुद्दे पर हुए साइलेंट, ठुकराया ऑफर फिल्म के निर्माता अमित जानी ने इस संबंध में कहा, “आज हमने उदयपुर के सांसद मन्नालाल रावत को फिल्म का ट्रेलर दिखाया। ट्रेलर देखने के बाद उन्होंने फिल्म को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। यह मामला मेवाड़ का है, लेकिन इसकी गूंज पूरे देश और दुनिया में महसूस की गई है। यह फिल्म समाज की चुप्पी, प्रशासन की असफलता और उग्र मानसिकता के खिलाफ एक कठोर संदेश है।”
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि फिल्म को 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा और यह 27 जून को देशभर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।