‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के बाद परेश रावल ने लौटा दिए अक्षय कुमार के पैसे, जानिए अब कौन लेगा ‘बाबू भैया’ की जगह?
Paresh Rawal: पिछले दिनों परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की बात कही। इसके बाद अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने एक्टर के खिलाफ हर्जाना के लिए 25 करोड़ का मुकदमा दायर किया। ऐसे में अब खबर है कि ‘बाबू भैया’ ने फिल्म छोड़ने के बाद सूत समेत अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी को पैसे लौटा दिए हैं। चलिए जानते हैं, अब ‘बाबू भैया’ की जगह कौन ले सकता है।
Paresh Rawal Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर एक और बड़ी अपडेट सामने आई है। परेश रावल ने अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ को सूत समेत पैसे लौटा दिए हैं। फिल्म छोड़ने पर कंपनी ने परेश रावल के खिलाफ 25 करोड़ रुपए का मुकदमा किया था। उनका कहना था कि अचानक एक्टर के फिल्म छोड़ने से कंपनी को काफी नुकसान हुआ है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के लिए परेश की कुल फीस 15 करोड़ रुपये तय की गई थी। परेश ने कथित तौर पर वह राशि वापस कर दी है जो उन्हें पहले ही दी जा चुकी थी।
रिपोर्ट के अनुसार परेश रावल को फिल्म के प्रोमो शूट और अन्य काम के लिए पहले 11 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका था। लेकिन फिल्म बीच में छोड़ने के कारण अक्षय कुमार की टीम ने यह रकम ब्याज सहित वापस मांगी। अब खबर सामने आई है कि परेश रावल ने यह पूरी राशि 15% ब्याज के साथ लौटा दी है।
फिल्म छोड़ने की वजह
बताया जा रहा है कि परेश को कॉन्ट्रैक्ट में एक शर्त पर आपत्ति थी, जिसके अनुसार उन्हें फिल्म रिलीज के एक महीने बाद ही अपनी पूरी फीस (करीब 15 करोड़ रुपये) मिलती। चूंकि फिल्म की रिलीज 2026 या 2027 में तय मानी जा रही है, इस शर्त के चलते भुगतान में लंबा इंतजार होता, जो परेश रावल को मंजूर नहीं था!
‘हेरा फेरी 3’ में ‘बाबू भैया’ की जगह अब कौन लेगा? इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है। फैंस यह जानने के लिए उत्सुक है कि परेश रावल की जगह कौन लेगा। सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी का नाम चर्चा में आया था। हालांकि, पंकज त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि वह इस भूमिका के लिए खुद को उपयुक्त नहीं मानते और परेश रावल को एक महान अभिनेता मानते हैं। उनके सामने वह शून्य हैं।
इसके अलावा फैंस संजय मिश्रा के नाम पर भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उनका मानना है कि वह इस रोल में एक डैम फिट बैठ सकते हैं। बता दें ‘हेरा फेरी 3’ में बाबू भैया की भूमिका को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।