बिकिनी में समुद्र तट पर महिलाएं तनाव मुक्त रहती हैं…
फिल्म में कियारा का लुक तैयार करने वाली अनाइता ने कहा, “मैंने पहले भी कई बार कियारा को फिल्म के लिए स्टाइल किए हैं। मुझे यह कहा गया था कि इस फिल्म के लिए कियारा का लुक काफी आकर्षक होना चाहिए। मैं उसके लुक में वही वाइब लाना चाहती थी जैसी महिलाएं समुद्र तट पर महसूस करती हैं खुश, बेफिक्र और पूरी तरह से तनावमुक्त। बिकिनी में वो अपने आप को वैसे ही अपनाईं जैसी हैं, बिना इस सोच के कि कपड़े छोटे हैं या बड़े। यही आज़ादी की खूबसूरत होती है। अनाइता ने आगे बताया कि फिल्म में कियारा के बिकिनी लुक के बारे में और भी बहुत कुछ देखने और जानने को मिलेगा। मैंने इस लुक के लिए ऐसे रंग का चुनाव किया जो न ही पूरी तरह हरा, न ही पूरी तरह पीला हो। यह शेड वाकई में आकर्षक है, जो तुरंत आपको अपनी ओर खींचता है। हमने पहली बार बिकिनी चार्म्स पेश किए हैं।
उन्होंने आगे कहा, “कियारा ने हमें बिल्कुल वही लुक देने के लिए खूब मेहनत की, जैसा हम सब चाह रहे थे। मैं चाहती थी कि वह कम्फर्टेबल रहे ताकि उन्हें यह सोचने की जरूरत ही न पड़े कि वह किस दिशा में मुड़ रही हैं या क्या कर रही हैं।”
यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘वॉर 2’ 14 अगस्त को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होने वाली है।