पिक्सेल विलेज की टीम ने क्या कहा; कैसे हुई मौत?
मनोरमा ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर का निधन (Radhakrishnan Chakyat Death) दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। राधाकृष्णन चकयात के निधन की खबर पिक्सेल विलेज टीम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा की है। टीम ने पोस्ट में लिखा, “हम गहरे शोक के साथ अपने प्रिय गुरु, मित्र और प्रेरणा स्त्रोत राधाकृष्णन चकयात के निधन की सूचना दे रहे हैं। वे हमारी फोटोग्राफी यात्रा में एक मार्गदर्शक प्रकाश थे। उन्होंने न सिर्फ़ हमें कैमरे के ज़रिए दुनिया को देखने का नजरिया दिया, बल्कि उसकी आत्मा को कैद करना भी सिखाया। हम उनके परिवार, दोस्तों और उन सभी लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिनके जीवन में उन्होंने अपनी उपस्थिति से रोशनी भरी। हम उनकी यादों को संजोते रहेंगे और उस रोशनी को आगे बढ़ाएंगे, जिसे उन्होंने हम सभी के साथ उदारता से साझा किया।”
इंडस्ट्री में शोक की लहर
राधाकृष्णन चाक्यत (Radhakrishnan Chakyat) की फोटोग्राफिक शैली में इंसानी भावनाएं, भारतीय संस्कृति और रोजमर्रा की जिंदगी की सुंदरता देखने को मिलेगी। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री में शोक की लहर है और कई नामचीन कलाकारों और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। राधाकृष्णन चाक्यत की कला और योगदान को मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा याद रखा जाएगा।