scriptइन सरकारी कर्मचारियों को भी रिटायरमेंट पर मिलेगा वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ | These government employees will also get annual increment on retirement in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

इन सरकारी कर्मचारियों को भी रिटायरमेंट पर मिलेगा वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ

MP News: सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर अब वार्षिक वेतनवृद्धि का नुकसान नहीं होगा। खासकर उनको जो 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर हुए या फिर हो रहे हैं।

भोपालJul 26, 2025 / 01:43 pm

Avantika Pandey

Government Employees Annual Increment

Government Employees Annual Increment (फोटो सोर्स : पत्रिका क्रिएटिव)

MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर अब वार्षिक वेतनवृद्धि का नुकसान नहीं होगा। खासकर उनको जो 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर हुए या फिर हो रहे हैं। पहले तक इन तिथियों में रिटायर कर्मचारियों को वार्षिक वेतनवृद्धि का नुकसान होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

वित्त विभाग ने दिया आदेश

वित्त विभाग ने सभी विभाग प्रमुखों को इस दायरे में आने वाले कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि(Annual Increment) का लाभ देने का आदेश दिया है। नई व्यवस्था में राज्य कर्मचारियों को जुलाई से वेतन वृद्धि का लाभ मिलता है। लेकिन यदि कोई 30 जून को रिटायर हो रहा है तो उसे इसका लाभ नहीं मिल रहा था। इस पर कर्मचारियों का तर्क था कि उन्होंने पूरे साल नौकरी की लेकिन एक दिन कम होने के कारण उसे वेतनवृद्धि के लाभ से वंचित किया जा रहा है। ऐसे मामले कोर्ट में भी गए। कोर्ट ने भी कर्मचारियों(Government Employees) के पक्ष में फैसला दिया था।

पूर्व के मामलों में लाभ नहीं मिलेंगे

वित्त विभाग के आदेश में 30 जून और 31 दिसंबर को रिटायर कर्मचारियों को आगामी तिथि पर वेतन वद्धि(Annual Increment) देने को कहा है। पूर्व में 18 नवंबर 2024 के दिशा-निर्देश का पालन होगा। इसके तहत उनको वार्षिक वेतनवृद्धि तो मिलेगी लेकिन कई लाभ नहीं मिलेंगे। इनमें बढ़ी हुई ग्रेज्युटी, अवकाश नगदीकरण इत्यादि प्रमुख हैं।

Hindi News / Bhopal / इन सरकारी कर्मचारियों को भी रिटायरमेंट पर मिलेगा वार्षिक वेतनवृद्धि का लाभ

ट्रेंडिंग वीडियो