scriptमानसून ने पकड़ी ‘डबल स्पीड’, लगातार 72 घंटे ‘भारी बारिश’ की चेतावनी, घरों में रहें | Monsoon caught 'double speed', warning of 'heavy rain' for 72 consecutive hours | Patrika News
भोपाल

मानसून ने पकड़ी ‘डबल स्पीड’, लगातार 72 घंटे ‘भारी बारिश’ की चेतावनी, घरों में रहें

Monsoon 2025: मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 3 दिन भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि 2 दिन रेड अलर्ट जारी किया गया है।

भोपालJul 25, 2025 / 05:41 pm

Astha Awasthi

फोटो सोर्स: पत्रिका

फोटो सोर्स: पत्रिका

Monsoon 2025: मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की ओर से मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 3 दिन भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि 2 दिन रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग का कहना है कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के मध्य में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ।हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात भी बना हुआ है, जो दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ झुका हुआ है। इसके प्रभाव से मौसम बदलेगा।
रीवा शहडोल संभाग में अतिवृष्टि हो सकती है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 8 इंच तक पानी गिर सकता है। बता दे कि 1 जून से 23 जुलाई के बीच एमपी में औसत से 49% अधिक वर्षा हुई है। पूर्वी क्षेत्र में 65% से अधिक और पश्चिमी क्षेत्र औसत से 34% अधिक वर्षा हुई है।

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने रायसेन, नर्मदापुरम, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना,अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर,मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, मैहर आदि स्थानों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रेड और ऑरेंज अलर्ट

26 जुलाई को नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, पाढुर्णा जिलों में कहीं-कहीं अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसी प्रकार रायसेन, सीहोर, देवास, अशोक नगर, जबलपुर सहित दस स्थानों पर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

Hindi News / Bhopal / मानसून ने पकड़ी ‘डबल स्पीड’, लगातार 72 घंटे ‘भारी बारिश’ की चेतावनी, घरों में रहें

ट्रेंडिंग वीडियो