राज्य में शनिवार को तीन दर्जन जिलों में पानी बरसा। रात में भी कई जिलों में अति भारी और भारी बारिश का अलर्ट है। लगातार और तेज बारिश के कारण प्रदेश के बांध पानी से भर गए। राज्य के चार बांधों, नर्मदापुरम के तवा, बैतूल के सतपुड़ा, जबलपुर के बरगी और रायसेन के बारना बांध के गेट खोल दिए गए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में तीन ट्रफ, दो चक्रवात सक्रिय हैं। इनकी वजह से प्रदेशभर में अति भारी बारिश और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान है। झमाझम बरसात का यह दौर अगले 4 दिन तक चलेगा। 2 दिनों तक दबाव ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग ने 27 जुलाई को 23 जिलों में बारिश का रेड और आरेंज अलर्ट जारी किया है। 28 जुलाई के लिए भी भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।
27 जुलाई को अति भारी बारिश का रेड और आरेंज अलर्ट
भारी बारिश का रेड अलर्ट
अशोकनगर और शिवपुरी आरेंज अलर्ट
आगर मालवा, भिंड, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, दतिया, गुना, नीमच, मुरैना, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, राजगढ, शाजापुर, सीहोर, विदिशा, सागर, टीकमगढ, निवाडी, श्योपुर
28 जुलाई को अति भारी बारिश का अलर्ट
आरेंज अलर्ट
अशोकनगर, भिंड, छतरपुर, दतिया, दमोह, ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, निवाडी, टीकमगढ