हमारे उद्योग मंदिरों की तरह
मुख्यमंत्री(CM Mohan Yadav) ने कहा कि हमारे उद्योग और कारखाने मंदिरों की तरह हैं, जो लोगों के कष्ट मिटाते हैं। मध्यप्रदेश में उद्योगों का निरंतर जाल फैलाया जा रहा है। यहां दुनिया के बड़े-बड़े उद्योगपति उद्योग लगाने के लिए आ रहे हैं। मध्यप्रदेश में उद्योग प्रारंभ करने के लिए छोटे-बड़े उम्र की कोई सीमा नहीं है और सरकार के द्वार सभी के लिए खुले हैं। उन्होंने कहा कि खुशी का विषय है कि अचारपुरा की फैक्ट्रियों में ऐसी जैकेट बनाई जा रही हैं जो अमेरिका और अन्य देशों में निर्यात होती हैं। चीन जैसा देश हमारे कॉटन को बेच रहा है। कार्यक्रम में एमएसएमई और भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप और बैरसिया विधायक विष्णु खत्री भी मौजूद थे।
अचारपुरा में एक सप्ताह में शुरू होगी पुलिस चौकी
मुख्यमंत्री डॉ. यादवCM Mohan Yadav) ने अचारपुरा में 6 नई औद्योगिक इकाईयों ऐसेड्स प्राइवेट लिमिटेड, सिनाई हेल्थ केयर, गोकुलदास एक्सपोर्ट, इंडो एकॉर्ड अपरल्स, थिंक गैस एवं समर्थ अग्रीटेक का रिमोट दबाकर भूमि-पूजन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अचारपुरा में पुलिस चौकी काम करना शुरू कर देगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आईजी (पुलिस) को इस चौकी पर महिला पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने अचारपुरा में गोकलदास गारमेंट इकाई का भ्रमण किया। उन्होंने यहां कार्य करने वाली बहनों से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया।
गोकुलदास एक्सपोर्ट्स में 2500 को रोजगार
गोकुलदास एक्सपोर्ट्स के डायरेक्टर प्रभात सिंह ने बताया कि कंपनी देशभर में 36 इकाइयां है, जिनमें से एक कीनिया में भी है। वर्तमान में उनकी इकाई में 2500 महिलाएं कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि अचारपुरा में एक और इकाई स्थापित करने जा रहे हैं, जहां लगभग 2500 बहनों को और रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि अचारपुरा क्षेत्र को महिला सशक्तिकरण और औद्योगिक उत्पादन दोनों के लिए एक मॉडल के रूप में स्थापित किया जाए। सिनाई हेल्थ केयर के डायरेक्टर आदित्य शर्मा ने कहा कि अचारपुरा में 120 करोड़ रु. के निवेश से सिनाई हेल्थ केयर इंडस्ट्री स्थापित की जाएगी। यहां के उत्पाद को न केवल भारत, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी निर्यात किए जाएंगे।