मानदेय का आदेश जारी हुआ
चुनाव आयोग की ओर से सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को मानदेय के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश चुनाव आयोग को भी आदेश प्राप्त हुआ है। जिसके मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे की कवायद शुरू कर दी है।
बीएलओ को 12 तो सुपरवाइजर को मिलेंगे 18 हजार
प्रदेश में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को 6 हजार रुपए सालाना मिलते थे। भारत निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद 12 हजार रुपए सालाना मिलेंगे। वहीं, सुपरवाइजर यानी पर्यवेक्षक को साल में 12 हजार रुपए मिलते थे। जो कि बढ़कर 18 हजार रुपए सालाना हो जाएंगे। साथ ही चुनाव के दौरान स्पेशल ड्राइव चलाने वाले बीएलओ को 2 हजार अतिरिक्त बतौर इंसेटिव दिए जाएंगे।
10 साल बाद बढ़ा मानदेय
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बीएलओ और पर्यवेक्षक के मानदेय में 10 साल बाद बढ़ोत्तरी की गई है। पिछली बार 10 जुलाई 2025 में बीएलओ मानदेय में सालाना 6 हजार रुपए और पर्यवेक्षक का मानदेय 12 हजार रुपए कर दिया गया था।