काटी जाएगी सैलरी
स्कूल से जाने पर उन्हें ऐप पर एंट्री दर्ज करनी होगी। विभाग के निर्देश के तहत इस ऐप से हाजिरी नहीं लगाने पर गैर हाजिरी माना जाएगा और सैलरी काटी जाएगी। प्रक्रिया लागू होने के बाद तीन लाख 90 हजार शिक्षकों ने इससे हाजिरी ही नहीं लगाई। केवल दस हजार ई अटेन्डेंस दर्ज हुई है। शिक्षकों ने कहा इसमें तकनीकी खामिया हैं। ऐसे में कार्रवाई की बजाय विभाग अब सुधार की बात कर रहा है। समग्र शिक्षा के तहत स्कूल शिक्षा शिक्षकों को प्रशिक्षण देगा। ब्लॉक स्तर 313 शिक्षक और अधिकारी बुलाए जाएंगे। ट्रेनिंग 28 जुलाई तक होगी। यहां एक्सपर्ट बताएंगे ऐप से हाजिरी किस तरह लगाएं। यहां से प्रदेश से अपने जिलों में जाकर ये विकासखंड स्तर पर स्कूलों में जानकारी देंगे।
कार्रवाई पर सवाल
बीस दिन से शिक्षक ई-अटेन्डेंस के आधार पर गैर हाजिर हैं। इनके वेतन पर अब भी सवाल है। अधिकारियों के मुताबिक कार्रवाई अब नहीं होगी। पहले सिखाया जाएगा। इसके संबंध में निर्देश जारी होना बाकी है। लोक शिक्षण संचालक केके द्विवेदी ने इसके संबंध में आदेश जारी किए है। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को ट्रेनिंग के शिक्षकों का चुनाव कर भेजना है। आगर मालवा के शिक्षकों को सबसे पहले ट्रेनिंग दी जाएगी।