एमपी में कई सिस्टम एक्टिव होने से पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर बारिश हुई। राजधानी भोपाल के साथ ही इंदौर, नर्मदापुरम, छतरपुर, मुरैना, सतना, शहडोल, अनूपपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, सीहोर, भोपाल, रायसेन, मंदसौर, उज्जैन, शाजापुर, देवास, रतलाम जिलों में कई जगहों पर बरसात हुई। इनमें से कई जगहों पर तेज आंधी भी चली।
पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय परिसंचरण का असर
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को कई जिलों में बरसात हुई। पश्चिमी विक्षोभ के अलावा दो चक्रवातीय परिसंचरण से मौसम में यह बदलाव हुआ। प्रदेश से गुजर रहे एक ट्रफ ने भी मौसम पर प्रभाव डाला। 8, 9 और 10 मई को मौसम ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग ने इस अवधि में आंधी, बारिश और कुछ जिलों में ओले गिरे का अलर्ट जारी किया है।