यह भी पढ़ें:
CG Board 2025 Result: सीजी बोर्ड में इस बार भी बेटियों का दबदबा रहा बरकरार, यहां देखें छात्राओं की टॉप 10 लिस्ट हालांकि कक्षा10वीं के टॉपर्स की सूची में
दुर्ग जिले के 5 बच्चों ने जगह बनाई है। स्वामी आत्मानंद स्कूल नगपुरा की छात्रा वैष्णवी देवांगन ने स्टेट टॉपर्स की लिस्ट में ६वां स्थान हासिल किया है। इस तरह वैष्णवी जिला टॉपर बन गई हैं। खास बात यह है कि, रिजल्ट में दुर्ग जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूलाें का रिजल्ट शानदार रहा है। सीजी बोर्ड के निजी स्कूल रिजल्ट में खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं, मगर शासकीय स्कूलाें के बच्चों ने खुद को साबित किया है। जिले के टॉपर्स में तीन लड़कियां और दो लड़के शामिल हुए हैं।
लड़कियों के मुकाबले लड़कों ने प्रथम श्रेणी में सफलता का कीर्तिमान नहीं रच पाए हैं। कुल उपस्थित संया में से सिर्फ 1922ने प्रथम श्रेणी में रिजल्ट बनाया है, जबकि 1889 को द्वितीय श्रेणी में सफलता मिली है। छात्राओं के मुकाबले तृतीय श्रेणी में लड़कों को ग्राफ ज्यादा है, 212 को थर्ड डिवीजन मिला है। उधर, कक्षा 10वीं में 7553 लड़के शामिल हुए थे।
इस साल दुर्ग जिले के कक्षा12वीं के रिजल्ट में 0.44 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले साल जिले में 12 वीं का रिजल्ट 83.40 प्रतिशत था, जबकि इस साल रिजल्ट 82.69 फीसदी रहा है। भले ही इसमें मामूली गिरावट है, लेकिन कक्षा10 वीं में इस साल 5.33 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है। दसवीं के बच्चों का रिजल्ट बिगड़ा है। कक्षा 12वीं में 7,657 छात्राओं ने परीक्षा दी, जिसमें से 6,602 उत्तीर्ण हुईं, वहीं 663 पूरक और 387 अनुत्तीर्ण हुई हैं।
4,147 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई हैं। 2345 को द्वितीय श्रेणी और सिर्फ 110 छात्राओं को तृतीय श्रेणी में सफलता मिली है। इसके विपरित, कक्षा 12वीं के 5161 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिसमें से 4024 ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
रिजल्ट में छात्राओं ने मारी बाजी रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है। कक्षा 10 वीं में जिले से 5 टॉपर्स हैं, लेकिन 12 वीं से टॉपर्स नहीं है। इसका मंथन करेंगे। रिजल्ट में आई गिरावट को लेकर बैठक होनी है, जिसके बाद स्कूलों के शिक्षकों से जवाब तलब किया जाएगा।
अरविंद मिश्रा, डीईओ, दुर्ग