यह भी पढ़ें:
Black Out in CG: ब्लैकआउट हुआ दुर्ग, सायरन बजते ही 15 मिनट के लिए थम गया शहर भिलाई नगर सेक्टर-6 पुलिस पेट्रोल के सामने कलेक्टर अभिजित सिंह और एसएसपी विजय अग्रवाल मॉक ड्रिल स्थल पर उपस्थित थे। बुधवार को शाम 4 बजे थे। 20 मिनट के लिए सेंट्रल एवेन्यू सड़क पर आवागमन बाधित रहा। स्कूटर, बाइक, ऑटोरिक्शा और कार समेत अन्य वाहनों को सेट्रल एवेन्यू के दोनों तरफ रोक दिया गया। पहले तो उन्हें पाकिस्तान के साथ युद्ध के बारे में जानकारी दी गई।
उन्हें समझाया गया कि आपातकालीन स्थिति में क्या करना है। जैसे ही शाम 4 बजे पुलिस लाइन डीएसपी चंद्र प्रकाश तिवारी ने रेड अलर्ट सायरन बजाया। वाहनों में सवार लोग गाड़ी से उतरे और मुंह में कपड़ा बांधकर सड़क पर लेट गए। कई लोग कोने में खड़े हो गए। ऑल क्लियर सिग्नल बजने तक सड़क पर लेटे रहे। जब ऑल क्लियरऽ सायरन बजा तब सड़क से उठे।
यह ध्यान रखना जरुरी अलर्ट साइरन बजने पर घर, दुकान, आफिस, संस्थान की रोशनी को बंद करना है। गाड़ी खड़ी कर हैडलाइट और बैकलाइट को बंद करना है। ग्रीन (ऑल क्लियर) अलर्ट साइरन एक समान आवाज़ में बजेगा। ग्रीन अलर्ट सायरन के बाद आल क्लीयर सिग्नल होने पर चालू करेंगे।
वरना जान पर भी बन सकती है।
- रेड अलर्ट में इनवर्टर, जनरेटर और इमरजेंसी लाइट को भी नहीं जलाना है। इसके साथ कार की सेंसर वाली लाइट को बंद करने बिंदिया से ढक दें।
आपाकालीन चिकित्सा के लिए 20 बेड
बच्चों से लेकर बूढ़ों तक को सिखाया मॉकड्रिल के दौरान जिसके पास रुमाल थी। उन्हें बताया कि रुमाल को मुंह में दबा लें और दोनों कानों को हाथ से ढंक ले। जमीन पर छिपना होगा। राहगिरों ने उसी तरह किया। यह भी बताया गया कि घर में है तो कोने में या तो टेबल के नीचे छुप जाएं। मॉकड्रिल के दौरान बताया गया कि वाहन चलाते समय सायरन बज गया तो जिस स्थिति में रहेंगे, गाड़ी को किनारे खड़े कर नीचे उतरकर जमीन पर छुपना होगा। गाड़ी की हैडलाइट और बैकलाइट बंद करना न भूलें।
जिला प्रशासान की ओर से बुधवार को मॉक ड्रिल के आयोजन के लिए 20 बिस्तर का अस्थाई रुप से जल नल परिसर दुर्ग में रखा गया। इसी प्रकार जिला अस्पताल दुर्ग के आपाताकालीन कक्ष में 30 बेड आरक्षित किया गया। साथ ही एंबुलेंस भी मौजूद रहे। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. मनोज कुमार दानी, सीएस डॉ. हेमंत साहु, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. एसके बालवेंद्र, डॉ. एके सान्याल, चित्रलेखा बोरकर, सरोज सिंह, पूजा शर्मा समेत अन्य शामिल रहे।
15 मिनट के लिए ब्लैक आउट शाम 7.30 से 7.45 बजे तक भिलाईनगर सेक्टर-1 से सेक्टर-9 हॉस्पिटल तक रेड अलर्ट किया गया। रेड अलर्ट का सायरन बजाया। पूरे टाउनशिप की लाइट बंद कर दी गई। 15 मिनट के लिए पूरा टाउनशिप ब्लैक आउट हो गया। ऑल क्लियर सायरन बजते ही बिजली आ गई।