scriptCG News: शहर में बनेगा फोरलेन सड़क, 10.11 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति | Four lane road will be built in the city, Rs 10.11 crore approved | Patrika News
भिलाई

CG News: शहर में बनेगा फोरलेन सड़क, 10.11 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति

CG News: दुर्ग विधानसभा के सात प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण का प्रस्ताव शामिल किया गया था। जिसका स्वीकृति पत्र मंगलवार को प्राप्त हो गया है। अब जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।

भिलाईJul 16, 2025 / 03:19 pm

Love Sonkar

CG News: शहर में बनेगा फोरलेन सड़क, 10.11 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति

शहर में बनेगा फोरलेन सड़क, 10.11 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति (Photo Patrika)

CG News: दुर्ग शहर की सात प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण के लिए शासन ने 10.11 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। अब धमधा अंडरब्रिज से अग्रसेन चौक तक फोरलेन सड़क बनाने रास्ता साफ हो गया है। शहर विधायक गजेन्द्र यादव के प्रयासों से यह राशि मंजूर हुई है।
विधायक यादव ने स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति दुर्ग की जनता की ओर से आभार किया है। विधायक यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में दुर्ग विधानसभा के सात प्रमुख सड़कों के नवीनीकरण का प्रस्ताव शामिल किया गया था। जिसका स्वीकृति पत्र मंगलवार को प्राप्त हो गया है। अब जल्द ही विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
इनकी स्वीकृति मिली

चर्च से गौरव पथ मार्ग

ईरानी डेरा से महाराजा चौक मार्ग

पुराना बस स्टैंड चिटनावीस मार्ग

टेम्पो स्टैंड होते हुए पोटिया मार्ग

पॉलिटेक्निक कॉलेज कैंपस की मुख्य सड़क
चंडी मंदिर से उरला मार्ग

धमधा बेमेतरा अंडरब्रिज से अग्रसेन चौक तक

ञ्च धमधा ओवरब्रिज मार्ग

Hindi News / Bhilai / CG News: शहर में बनेगा फोरलेन सड़क, 10.11 करोड़ रुपए की मिली स्वीकृति

ट्रेंडिंग वीडियो