scriptGood News: 51 करोड़ की लागत से बदलेगी भिलाई की सूरत, यहां बनेगा प्रदेश का पहला वाटर प्रूफ सब्जी मार्केट, जानें | Good News: State government approves Rs 51.41 crore for development works | Patrika News
भिलाई

Good News: 51 करोड़ की लागत से बदलेगी भिलाई की सूरत, यहां बनेगा प्रदेश का पहला वाटर प्रूफ सब्जी मार्केट, जानें

Bhilai News: भिलाई के विकास कार्यों के लिए राज्य शासन से 51.41 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। पावर हाउस, भिलाई में छत्तीसगढ़ का पहला वाटर प्रूफ सब्जी मार्केट तैयार होगा।

भिलाईJul 17, 2025 / 01:54 pm

Khyati Parihar

बनेगा प्रदेश का पहला वाटर प्रूफ सब्जी मार्केट (फोटो सोर्स - पत्रिका)

बनेगा प्रदेश का पहला वाटर प्रूफ सब्जी मार्केट (फोटो सोर्स – पत्रिका)

Good News: भिलाई के विकास कार्यों के लिए राज्य शासन से 51.41 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है। पावर हाउस, भिलाई में छत्तीसगढ़ का पहला वाटर प्रूफ सब्जी मार्केट तैयार होगा। इसके अलावा सेंट्रल लाइब्रेरी योजना का सपना पूरा हो पाएगा। नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन, सुपेला तक समानांतर सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री नगरोत्थान के तहत अन्य विकास कार्य किए जाएंगे।

नगरोत्थान योजना के तहत होंगे काम

पत्र में बताया गया है कि मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत अन्य अतिरिक्त निर्माण कार्य के लिए 2592.76 लाख की स्वीकृति मिली है। निगम के भिलाई क्षेत्र में रोड निर्माण, प्रकाश व्यवस्था से नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

अभी खस्ता हाल है सब्जी मार्केट

वर्तमान में पावर हाउस सब्जी मार्केट में प्रवेश करना मुश्किल होता है। संकरी सड़क, कीचड़ और बारिश व धूप से बचने के लिए हर सब्जी व्यापारी ने झिल्ली, तिरपाल लगा रखा है। इसकी वजह से मार्केट आने वाले ग्राहकों को न पैदल चलते बनता है और न बाइक से। इन परेशानियों से लोग राहत चाहते हैं।

डिप्टी सीएम ने विधायक को भेजा सौगात का पत्र

उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को पत्र लिखा है, जिसके मुताबिक अधोसरंचना मद से जोन 1, नेहरू नगर अंडरब्रिज से भिलाई नगर रेलवे स्टेशन तक रेलवे लाइन के सामानांतर रोड निर्माण व विद्युतीकरण के लिए 322 लाख व जोन 1 में भिलाई नगर रेल्वे स्टेशन से सुपेला अंडरब्रिज तक रेल्वे लाइन के सामानांतर रोड निर्माण और विद्युतीकरण के लिए 3.84 करोड़ से कार्य किया जाएगा।
जवाहर मार्केट का उन्नयन व विकास कार्य के लिए 7 करोड़ की स्वीकृति मिली है। पावर हाउस, जवाहर मार्केट में प्रवेश करने वाले ग्राहकों को बेहतरीन एहसास हो। इस तरह की योजना तैयार की गई है। मार्केट का लुक पूरी तरह से बदलने की कोशिश है। इसके बाद व्यापारियों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।

सेंट्रल लाइब्रेरी का सपना अब होगा पूरा

नगर निगम, भिलाई के जनसंपर्क विभाग के अधिकारी तिलेश्वर साहू के मुताबिक वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की मंशानुरूप निगम के भेजे गए प्रस्ताव के आधार पर राज्य शासन से भिलाई शहर के विकास व नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अधोसंरचना, मुख्यमंत्री नगरोत्थान व सेंट्रल लाइब्रेरी योजना के तहत राज्य बजट से विकास कार्यों के लिए यह स्वीकृति मिली है।
500 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग जोन परिसर 500 सीटर निर्माण के लिए 1142.28 लाख की स्वीकृति मिली है। इससे क्षेत्र के युवाओं को बेहतर शिक्षा, अनुकुल महौल, शिक्षामय वातावरण मिलेगा। जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा।

Hindi News / Bhilai / Good News: 51 करोड़ की लागत से बदलेगी भिलाई की सूरत, यहां बनेगा प्रदेश का पहला वाटर प्रूफ सब्जी मार्केट, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो