scriptCG News: शराब भट्टी स्कूल से दूर हटाने की मांग, प्रमाण पत्र वायरल होते ही प्राचार्य ने मानी गलती…. जानें पूरा मामला | CG News: Demand to remove liquor distillery away from school | Patrika News
बेमेतरा

CG News: शराब भट्टी स्कूल से दूर हटाने की मांग, प्रमाण पत्र वायरल होते ही प्राचार्य ने मानी गलती…. जानें पूरा मामला

Bemetara News: प्राचार्य ने एक पत्र जारी कर पूर्व पत्र में किए गए हस्ताक्षर को अपनी गलती मानी। यह पत्र करारा जवाब के रूप में मीडिया में आया। स्थानीय लोगों की माने तो स्कूल से दूरी पांच सौ मीटर लिखाकर बड़ी चूक की गई है।

बेमेतराJul 14, 2025 / 04:03 pm

Khyati Parihar

प्रमाण पत्र वायरल (फोटो सोर्स- पत्रिका)

प्रमाण पत्र वायरल (फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: नवागढ़ विधानसभा में इस सत्र में तीन शराब की नई दुकान खुली उसमें से एक ग्राम पंचायत छिरहा में खुली। इस दुकान के स्थान को लेकर उप सरपंच बिंदिया जायसवाल ने 19 जून को आबकारी अधिकारी बेमेतरा को पत्र देकर स्कूल के नजदीक होने पर आपत्ति जताई थी। छह जुलाई को पत्रिका ने खबर प्रकाशित किया।
इस खबर के बाद आठ जुलाई को शाला प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सरपंच एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य के संयुक्त हस्ताक्षर से एक प्रमाण पत्र जारी किया गया की शराब दुकान स्कूल से पांच सौ मीटर दूर है। स्कूल पर इस दुकान का कोई असर नहीं है इस रास्ते से कोई छात्र नहीं आते जाते।
प्रमाण पत्र वायरल (फोटो सोर्स- पत्रिका)
इस प्रमाण पत्र को किसने, किसके लिए, किसके कहने, पर लिखवाया यह तो हस्ताक्षरकर्ता जाने पर इसे सोशल मीडिया में डालकर खुद की वाह-वाही लूटने वाले ने प्राचार्य की किरकिरी कर दी। पत्र सार्वजनिक होते ही लोगो ने सवाल किया कि अब स्कूल से प्रमाण पत्र लेने की आवश्यकता क्यों पड़ी, किस टेप से नाप जोख हुआ की दूरी 500 मीटर लिख दिया गया। इसके बाद प्राचार्य को आभास हुआ कि उन्हें कोई प्रमाण पत्र नहीं देना था।

प्राचार्य ने मानी गलती

बारह जुलाई को प्राचार्य ने एक पत्र जारी कर पूर्व पत्र में किए गए हस्ताक्षर को अपनी गलती मानी। यह पत्र करारा जवाब के रूप में मीडिया में आया। स्थानीय लोगों की माने तो स्कूल से दूरी पांच सौ मीटर लिखाकर बड़ी चूक की गई है। छिरहा मे खुली दुकान में जो सुविधा है वह सुविधा जिले में किसी शराब दुकान में नहीं है। हरेक शराबी चाहता है की बरसात में चेकर टाइल्स उसके चलने के लिए बिछाई जाए। फिलहाल चार दिन में दो पत्र का सामने आने से यह तय हो गया कि शराब दुकान को उचित बताने अनुचित तरीका अपनाया गया।

Hindi News / Bemetara / CG News: शराब भट्टी स्कूल से दूर हटाने की मांग, प्रमाण पत्र वायरल होते ही प्राचार्य ने मानी गलती…. जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो