scriptBhilai News: ये क्या? गड़बड़ी पकड़े जाने के 51 दिन बाद आबकारी विभाग ने दिया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला | Excise department issued notice 51 days after irregularities were detected | Patrika News
भिलाई

Bhilai News: ये क्या? गड़बड़ी पकड़े जाने के 51 दिन बाद आबकारी विभाग ने दिया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

CG News: जुनवानी स्थित सूर्या ट्रेंड्स मॉल एफ.एल-3(क) होटल लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन को देर रात शराब परोसने के मामले में जिला आबकारी विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

भिलाईJul 25, 2025 / 12:43 pm

Khyati Parihar

(photo-patrika)

शराब (photo-patrika)

Bhilai News: जुनवानी स्थित सूर्या ट्रेंड्स मॉल एफ.एल-3(क) होटल लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन को देर रात शराब परोसने के मामले में जिला आबकारी विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसमें खास बात यह है कि आबकारी विभाग ने जांच में गड़बड़ी पाए जाने के 51 दिन बाद यह नोटिस जारी किया है और अब सात दिन के अंदर मांगा जवाब मांगा।

संबंधित खबरें

आबकारी विभाग ने होटल संचालक अजय सिंह को जारी नोटिस में कहा है कि यदि संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होता है, तो लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जा सकती है। पांच दिन पहले ही पत्रिका की टीम ने शहर के होटल ढाबों की आधी रात को मौके पर जाकर जानकारी ली थी। शहर के होटल ढाबे तो बंद मिले थे पर रात डेढ़ बजे लस्टोमेनिया क्लब एंड किचन गुलजार था। पत्रिका में खबर प्रकाशन के बाद एसएसपी विजय अग्रवाल ने थाना प्रभारियों की सख्ती की हिदायत दी। इधर आबकारी विभाग को अपने पुराने छापेमारी की याद आई और 21 जुलाई को नोटिस जारी की गई।
आबकारी विभाग ने 31 मई को लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में छापाकर 62 पेटी शराब जब्त किया था। जिला आबकारी अधिकारी ने प्रारंभिक जांच में पाया था कि निर्धारित समय सीमा (रात 12 बजे) के बाद भी बार का संचालन करना पाया गया था जो कि लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन है।

जानिए क्या कहा सहायक आयुक्त

रिपोर्टर ने सहायक आबकारी आयुक्त एसएन साहू को फोन किया। उन्होंने कहा-हलो। रिपोर्टर-सर नमस्कार, में पत्रिका से बोल रहा हूं। उसने कहा नमस्कार, बोलिए, कैसे हैं..। रिपोर्ट–जी अच्छा हूं, सर मैंने इसलिए फोन किया है..बीच में उन्होंने कहा, अच्छा हां, बोलिए। रिपोर्टर-सर ओ भिलाई के लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में पहले आप लोगों ने छापा मारा था…बीच में ही रूखे अंदाज में.. यार आफिस में आकर बात करिए..रिपोर्ट- सर सवाल तो सुन लिजिए ओ जो नोटिस.. बीच में बात काटते हुए नहीं..नहीं अभी घर में हूं, आफिस में आकर बात किरए.. फोन काट दिया।

Hindi News / Bhilai / Bhilai News: ये क्या? गड़बड़ी पकड़े जाने के 51 दिन बाद आबकारी विभाग ने दिया नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो