scriptCG Electricity Bill: BSP टाउनशिप में महंगी हुई बिजली, दर में 0.88% की बढ़ोतरी | CG Electricity Bill: Electricity becomes expensive in BSP | Patrika News
भिलाई

CG Electricity Bill: BSP टाउनशिप में महंगी हुई बिजली, दर में 0.88% की बढ़ोतरी

CG Electricity Bill: भिलाई जिले में स्टील प्लांट (बीएसपी) टाउनशिप में रहने वालों को अब 0.88 फीसदी अधिक दर पर बिजली का बिल देना होगा।

भिलाईJul 26, 2025 / 11:51 am

Shradha Jaiswal

CG Electricity Bill: BSP टाउनशिप में महंगी हुई बिजली, दर में 0.88% की बढ़ोतरी(photo-unsplash)

CG Electricity Bill: BSP टाउनशिप में महंगी हुई बिजली, दर में 0.88% की बढ़ोतरी(photo-unsplash)

CG Electricity Bill: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में स्टील प्लांट (बीएसपी) टाउनशिप में रहने वालों को अब 0.88 फीसदी अधिक दर पर बिजली का बिल देना होगा। बीएसपी ने इसको लेकर प्रस्ताव छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के समक्ष रखा था। इसके बाद भिलाई स्टील सिटी चैंबर ऑफ कॉमर्स, भिलाई ने इस मामले में आपत्ति दर्ज करवाया था। यही वजह है कि कम से कम बिजली के दर में इजाफा हुआ है।

CG Electricity Bill: टाउनशिप में बिजली अब 0.88 प्रतिशत महंगी हुई

बिजली दर में वृद्धि से टाउनशिप के करीब 36,000 उपभोक्ताओं पर मामूली असर पड़ेगा। नया टैरिफ 1 अगस्त से लागू होगा। चेंबर के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने बताया कि बीएसपी के अधिकारियों ने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग के सामने बिजली की दरों में 10 से 15 फीसदी तक इजाफा करने के लिए प्रस्ताव दिया था।
इस मामले में चेंबर के 11 सदस्यों ने आयोग के समक्ष लिखित में आपत्ति दर्ज कराई थी। उनके विचारों को सुनने के बाद आयोग ने बीएसपी के प्रस्ताव को सिरे से खारिज किया। अब सिर्फ 0.88 फीसदी तक मूल्य में वृद्धि की स्वीकृति दी है।

चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जताई आपत्ति

वहीं 15 दिन पहले छत्तीसगढ़ शासन को आयोग ने 1.89 फीसदी मूल्य वृद्धि की स्वीकृति दी है। ज्ञानचंद जैन ने बताया कि चेंबर के पदाधिकारी राम कुमार गुप्ता, सुरेश रतनानी, पियूष जैन, दिनेश सिंघल, राकेश ढोडि, अजय कनौजिया, श्रीकांत उपाध्याय, सुमन कनोजे, कंचन सिंह ने आयोग के समक्ष अपनी बात रखी थी।
भिलाई स्टील प्लांट को हर साल बिजली चोरी की वजह से करोड़ों का नुकसान हो रहा है। खुर्सीपार समेत अन्य स्थानों पर कटिया लगाकर सीधे बिजली कनेक्शन लिया जा रहा है। इस नुकसान की भरपाई करने के लिए प्रबंधन बिजली की दरों में इजाफा करने में जुटा है।

Hindi News / Bhilai / CG Electricity Bill: BSP टाउनशिप में महंगी हुई बिजली, दर में 0.88% की बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो