scriptपौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में अमृत बरसाओ… पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान से जुड़कर लोगों ने किया पौधरोपण | People joined Patrika Harit Pradesh campaign and planted trees | Patrika News
भिलाई

पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में अमृत बरसाओ… पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान से जुड़कर लोगों ने किया पौधरोपण

Patrika Harit Pradesh: श्वेता जैन द्वारा अपने जन्मदिन पर भिलाई नगर एवं बालोद जिला कलेक्टर दीव्या उमेश मिश्रा के वृहद पौधारोपण आव्हान पर बालोद जिले के ग्राम पीरीद, ग्राम कचांदुर, ग्राम गुंडरदेही में पौधरोपण किया गया।

भिलाईJul 25, 2025 / 04:57 pm

Khyati Parihar

पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान (फोटो सोर्स- पत्रिका)

पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Patrika Harit Pradesh: हरा भरा, स्वच्छ धरा के उद्देश्य को लेकर स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति, छत्तीसगढ़ के संरक्षक बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन पर लगातार 868 वें दिन पर पौधारोपण, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया।
जिसके तहत हुडको तालाब, भिलाई नगर में टीम के सदस्यों द्वारा मीठा जहर गाजर घास को जड़ से निकाला गया। पश्चात श्वेता जैन द्वारा अपने जन्मदिन पर भिलाई नगर एवं बालोद जिला कलेक्टर दीव्या उमेश मिश्रा के वृहद पौधारोपण आव्हान पर बालोद जिले के ग्राम पीरीद, ग्राम कचांदुर, ग्राम गुंडरदेही में पौधरोपण किया गया। पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में अमृत बरसाओ के नारे के साथ उचित सुरक्षा घेरे में लक्ष्मी तरु औषधीय पौधे का जो कैंसर जैसी बीमारी के लिए औषधि का कार्य करती है का पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर समिति संस्थापक प्रदेश अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल, भानु सिंह साहू, कार्तिक राम चंद्राकर, उमेद साहू, मातृशक्ति श्वेता जैन, सरोज टहनगुरिया, निकिता जयेश शिंगणे, पूर्व पार्षद दिनेश यादव, चितरंजन देशमुख, भानु शंकर बेलचंदन, महेंद्र यादव, कृष्णा, शिव कुमार शुक्ला, आशीष कुमार दिल्लीवार, सुरेंद्र साहू, विजय कुमार सिंह, ग्राम कचांदुर से बालमुकुंद चंद्राकर, मुस्कान, रेशमा, संजय ठाकुर, खुमान चंद्राकर, महेंद्र ठाकुर,यश चंद्राकर, नरेंद्र चंद्राकर,चैन सिंह ठाकुर ग्राम गुंडरदेही से विक्रम सिंह साहू, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार साहू, कौशल सिंह साहू शामिल हुए।

Patrika Harit Pradesh: पाटन में हरेली तिहार मनाया व रोपे पौधे

हरेली का त्यौहार गुरुवार को पाटन नगर पंचायत के गौठान में नगर पंचायत पाटन के अध्यक्ष योगेश निक्की भाले के नेतृत्व में उत्साह के साथ मनाया गया।
नगर पंचायत अध्यक्ष भाले के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने गौठान में गौ माता एवं कृषि औजारों की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गौ माता के आरोग्यता की कामना कर लोंदी खिलाया गया। इस दौरान ने जनप्रतिनिधियों द्वारा गेड़ी चढ़कर,गोला फेंक कर व वृक्षारोपण कर छत्तीसगढ़ की समृद्ध परंपरा का निर्वाहन किया गया।
पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान (फोटो सोर्स- पत्रिका)
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रानी बंछोर, नगर निशा योगेश सोनी, केवल देवांगन, जितेन्द्र निर्मलकर, नेहा बाबा वर्मा, देवेंद्र ठाकुर,पार्षद चंद्रप्रकाश देवांगन, हेमन्त वर्मा, इंजीनियर अर्जुन निर्मल, योगेश सोनी, केशव बंछोर, बाबा वर्मा, प्रकाश बिजौरा, रोहित देवांगन, मिलन देवांगन, लोकेश पटेल, चिरंजीव देवांगन, रेणुका बिजौरा, नीलकंठ देवांगन, शत्रुहन देवांगन, नीरज देवांगन, अभिषेक बिजौरा,विजय वर्मा आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bhilai / पौधे लगाकर पेड़ बनाओ, जीवन में अमृत बरसाओ… पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान से जुड़कर लोगों ने किया पौधरोपण

ट्रेंडिंग वीडियो