जहां से तीनों को न्यायिक रिमांड पर 8 अगस्त तक जेल भेज दिया। दुर्ग सीएसपी अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे की है। एसडीएम हितेश पिस्दा
कलेक्ट्रेट से ड्यूटी कर पद्मनाभपुर क्षेत्र में रहने वाले एक कर्मचारी से मिलने जा रहे थे। 27 जुलाई को आबकारी विभाग की परीक्षा है। 25 जुलाई को प्रशिक्षण था, उसकी आब्जर्वर सूची लेना था। जैसे ही वे पोटिया चौक पहुंचे, सामने से तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कार चालक ने उनकी गाड़ी को ठोकर मार दी।
कार से तमतमाते हुए उतरे आरोपी
सीएसपी ने बताया कि कार में तीनों आरोपी सवार थे। जैसे ही कार टकराई, तीनों तमतमाते हुए कार से उतरे और एसडीएम से गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की पर उतर आए। पिस्दा ने उनको बताया कि वह दुर्ग एसडीएम है, लेकिन भाजपा का नाम लेते हुए आरोपी खरीखोटी सुनाने लगे। पद्मनाभपुर थाना टीआई राजकुमार लहरे ने मामले में जांच की। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।