इन क्षेत्रों में हुआ निरीक्षण:
सेटेलाइट, पीलीभीत रोड, छोटी विहार, एजाजनगर गौटिया, ईंट पजाया चौराहा और बाग अहमद में सफाई अभियान, नाला सफाई और निर्माण कार्यों की स्थिति का जायज़ा लिया गया। नालों की सफाई में लापरवाही पर सख्ती
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि नालों से निकाली गई सिल्ट (गाद) को उसी दिन हटाया जाए, जिससे शहर में दुर्गंध और मच्छरों की समस्या ना हो। उन्होंने सफाईकर्मियों को यूनिफॉर्म और सेफ्टी गियर जैसे बूट पहनकर काम करने के निर्देश भी दिए ताकि स्वच्छता के साथ-साथ उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
स्कूलों के पास गंदगी पर जताई नाराजगी
छोटी विहार में स्थित एक स्कूल के आसपास गंदगी पाए जाने पर नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षकों और सफाई नायकों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए गए कि अगले तीन दिनों में संबंधित क्षेत्रों की सफाई पूरी की जाए, वरना विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
एजाजनगर में निर्माण कार्य को लेकर दिए गए विशेष निर्देश
निरीक्षण के दौरान एजाजनगर गौटिया के नए कब्रिस्तान के पास दो गलियों के सड़क लेवल में अंतर पाया गया। नगर आयुक्त ने निचले मार्ग को ऊंचा करने और दूसरी गली में नाली निर्माण का नया प्राकलन (Estimate) तैयार करने के आदेश दिए।