scriptतो क्या रोहिलखंड के किसानों को सप्लाई हो रही थी नकली कीटनाशक, माचिश फैक्ट्री के गोदाम में मिले कीटनाशक दवाओं के हज़ारों नकली रैपर | Patrika News
बरेली

तो क्या रोहिलखंड के किसानों को सप्लाई हो रही थी नकली कीटनाशक, माचिश फैक्ट्री के गोदाम में मिले कीटनाशक दवाओं के हज़ारों नकली रैपर

बारादरी पुलिस ने नकली कीटनाशक दवाओं के कारोबार का पर्दाफाश किया है। माधोबाड़ी इलाके में पुरानी माचिस फैक्ट्री के भीतर संचालित एक गोदाम से हज़ारों की संख्या में कीटनाशक कंपनियों के फर्जी रैपर बरामद किए गए हैं। यह छापा ट्रू बडी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि प्रेमचंद शर्मा की सूचना पर किया गया।

बरेलीMay 10, 2025 / 10:02 pm

Avanish Pandey

कीटनाशक दवाओं के रैपर में गिरफ्तार आरोपी

बरेली। बारादरी पुलिस ने नकली कीटनाशक दवाओं के कारोबार का पर्दाफाश किया है। माधोबाड़ी इलाके में पुरानी माचिस फैक्ट्री के भीतर संचालित एक गोदाम से हज़ारों की संख्या में कीटनाशक कंपनियों के फर्जी रैपर बरामद किए गए हैं। यह छापा ट्रू बडी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि प्रेमचंद शर्मा की सूचना पर किया गया।

संबंधित खबरें

नकली कीटनाशक के लिए खरीदे जा रहे थे खाली रैपर

पुलिस ने गोदाम संचालक अर्पण अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में सामने आया है कि सिजेंटा (Syngenta), एफएमसी इंडिया (FMC India), कोर्टेवी (Corteva), धानुका (Dhanuka), वायरक्रॉप और पायनियर जैसी नामी कृषि कंपनियों के प्रोडक्ट रैपर बड़ी संख्या में वहां रखे गए थे।

बरामद रैपर की संख्या:

वर्टाको: 600

फरटेश: 1900

फराडन: 88

फरटेरा: 1700

पायनियर: 920

कलडान: 234

लिसेंटा: 51

यह संदेह जताया जा रहा है कि इन खाली रैपरों का उपयोग नकली कीटनाशक उत्पादों के निर्माण और वितरण में किया जाना था।

गोदाम मालिक अर्पण अग्रवाल पर दर्ज हुई एफआईआर

ट्रू बडी कंसल्टिंग प्रा. लि. के सहायक प्रबंधक प्रेमचंद शर्मा की तहरीर पर अर्पण अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह रैपर पूरी तरह अवैध हैं और इनका उपयोग केवल मूल निर्माण कंपनियों द्वारा किया जा सकता है।

नकली दवा निर्माण का बड़ा नेटवर्क सामने आने की संभावना

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नकली कीटनाशक बनाने वाले गिरोह इन रैपरों को बाजार से खरीदते हैं और उनके जरिए नकली उत्पादों को असली ब्रांड की तरह पैक करके किसानों को बेचते हैं। यह न केवल किसानों की फसलों के लिए खतरनाक है, बल्कि देश की खाद्य सुरक्षा पर भी सीधा हमला है।

पूछताछ जारी, रैपर सप्लाई चैन की जांच में जुटी पुलिस

बारादरी पुलिस अर्पण अग्रवाल से पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन रैपरों को किससे खरीदा गया और आगे किसे सप्लाई किया जाना था। इस नेटवर्क में और भी व्यापारी या फैक्ट्री शामिल हो सकते हैं, जिन पर पुलिस की नजर है।

Hindi News / Bareilly / तो क्या रोहिलखंड के किसानों को सप्लाई हो रही थी नकली कीटनाशक, माचिश फैक्ट्री के गोदाम में मिले कीटनाशक दवाओं के हज़ारों नकली रैपर

ट्रेंडिंग वीडियो